अन्य खबरें

OpenAI GPT-4o Launch: ओपनएआई ने लांच किया अपना पावरफुल AI Tool GPT-4o, चैटजीपीटी से ज्यादा होगा फ़ास्ट, जाने

OpenAI GPT-4o Launch In Hindi : मार्केट में Chatgpt ने तहलका मचा दिया। आपने सबसे पावरफुल AI Tool GPT-4o को लांच कर दिया है। कंपनी ने इसके लिए एक नया ऐप भी लॉन्च किया है।GPT-4o कंपनी की फ्लैगशिप प्रोडक्ट कहा जा रहा है। कंपनी ने GPT-4o के लॉन्च के साथ यह भी कह दिया कि अब Chatgpt-4 यूजर्स के लिए फ्री कर दिया गया है। इसके फीचर्स भी अब यूजर्स को फ्री में मिलेंगे। इससे पहले Chatgpt 4 के सारे फीचर्स प्रीमियम फीचर्स होते थे। जिनका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को कुछ पे करना पड़ता था। कंपनी ने कहा कि GPT-4o वेब वर्जन के साथ लांच किया गया है। इसे यूजर अपनी सुविधा के अनुसार ऑन-ऑफ कर सकते हैं। इसके अलावा वेब इंटरफेस का लुक भी बदला है। कंपनी ने कहा है कि Chatgpt अब रियल टाइम जानकारी देगा। इसके लिए वह वेब ब्राउज़र का एक्सेस लगा।

क्या है GPT-4o के खास फीचर्स

कंपनी का या दवा है कि GPT-4o एक एडवांस टूल है या पूरी तरीके से रियल टाइम में आपको रिजल्ट देगा। इसके साथ ही GPT-4o में ‘o’ का मतलब होता है ओमनी मॉडल (Omni Model) GPT-4o पहले के मुकाबले दुगना फास्ट और 50 फ़ीसदी सस्ता है। GPT-4o का लेटेंसी काफी कम है। ऐसे में यूजर सेकंड में जानकारी मिलेगी। GPT-4o से सवाल का जवाब देने के दौरान भी टोक जा सकता है, और दूसरा सवाल पूछा जा सकता है। Chatgpt का नया मॉडल यूजर्स के सवालों के जवाब को बोल कर देगा। कंपनी के मुताबिक काम इंसानों की ज्यादा करेगा या लाइव वीडियो फीड भी रिप्लाई कर सकेगा। इसके अलावा GPT-4o मिंटो के सवालों को भी सॉल्व करेगा।

आपको बता दे की Chatgpt 4 में ऐसा कोई भी फीचर नहीं था। जिसमें वह बोलकर जवाब देगा। लेकिन GPT-4o में आपको जो भी जानकारी मिलेगी वह बोल कर दी जाएगी। इसके अलावा यह Chatgpt ज्यादा फास्ट और 50 गुना ज्यादा सस्ता है। इसके अलावा इसमें ओमनी मॉडल का इस्तेमाल किया गया है। जो कि आपको रियल टाइम में जानकारी प्रदान करेगा।

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button