अन्य खबरें

Apple News: आईफोन ने अपने IOS 17.5 में लाया ये गज़ब का फीचर, जान कर उड़ जायेंगे होश

Apple News In Hindi : एप्पल अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है। जिसमें आप अगर अपने एप्पल को रिपेयर के लिए देते हैं। तो आईफोन का फाइंड माय डिवाइस हमेशा ऑन रहेगा। इस फीचर्स पर एप्पल कई दिनों से काम कर रहा है। इस फीचर्स के आने के बाद आप अपने फोन को रिपेयरिंग के दौरान भी ट्रैक कर सकते हैं।

एप्पल ने इस फीचर्स का नाम Repair State रखा है। नए फीचर्स की टेस्टिंग IOS 17.5 बेटा वर्जन पर हो रही है। इस महीने के अंत तक इसका फाइनल वर्जन में आ जाएगा। 9to5Mac के रिपोर्ट के मुताबिक इस IOS 17.5 के फीचर्स में रिपेयर स्टेट फीचर इनेबल रहेगा। जिसमें यूजर्स उस दौरान भी अपने डिवाइस को ट्रैक कर सकते हैं। जब वह अपने मोबाइल को रिपेयरिंग के लिए दिए रहेंगे।

आपको बता दे की आईफोन को रिपेयर के लिए दिया जाता है। तो फाइंड माय डिवाइस बंद रखा जाता है। एप्पल ने अपने इस फीचर्स की जानकारी सपोर्ट पेज पर दी। नया फीचर डिफॉल्ट होगा। इसे यूजर्स बंद नहीं कर पाएंगे। आपको याद दिला दे कि ऐपल ने इस IOS 17.3 के साथ स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर्स भी जारी किया था। जिसके तहत यदि आपका डिवाइस किसी भी अनजान लोकेशन पर होता है। तो अपने आप लॉक हो जाएगा और अनलॉक करने के लिए इसे पास कोड की जरूरत पड़ेगी।

एप्पल अपने यूजर्स की प्राइवेसी तथा उनके मोबाइल खोने से लेकर मिलने तक का ध्यान बड़े सटीक तरीके से रखता है। आपको बता दे की एप्पल की सिक्योरिटी वर्ल्ड की सबसे बेस्ट सिक्योरिटी मानी जाती है। आईफोन के IOS 17.5 में अनेक फीचर्स हैं। जिससे यूजर्स को कहीं ना कहीं मदद मिलती है। आपको बता दे की फीचर्स की मदद से आप अपने फोन को कहीं भी कभी भी ट्रैक कर सकते। इसके अलावा अगर आपका फोन रिपेयर स्टेट में भी है। तो भी आप अपने फोन को जान सकते हैं। कि वह अभी कहां और किस जगह पर मौजूद है।

Related Articles

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button