कारोबार

Fin Score Credit Score Manager App: सरकार ने जारी किया अलर्ट, इस एप से न ले लोन और न चेक करे क्रेडिट स्कोर

Fin Score Credit Score Manager App : भारत में फर्जी इंस्टेंट लोन कंपनियां आए दिन खोल रहती हैं। इन फर्जी लोन एप्स को लेकर शिकायतें काफी मिलती रहती है। लेकिन इन पर पूरी तरीके से लगाम लगा पाना मुश्किल है। आए दिन लोग इस तरह के लोन एप्स के शिकार होते हैं। लेकिन उसके बाद भी इस पर रोक लगाना मुश्किल हो रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की ओर से के एक एप्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन लोगों की लापरवाही की वजह से इन एप्स में फंसने की वजह बढ़ जाती है. सरकार की एजेंसी साइबर दोस्त ने एक्सयानी ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि Fin Score Credit Score Manager से दूर रहें या एक फर्जी ऐप है। और इस ऐप में फॉरेन इन्वेस्टमेंट की संभावना जताई जा रही है। इससे ना तो कोई लोन ले और ना ही कोई क्रेडिट स्कोर चेक करें।

सरकार ने भले ही Fin Score Credit Score Manager को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। लेकिन यह ऐप अभी भी गूगल प्ले स्टोर पर लाइव है। गूगल प्ले स्टोर के मुताबिक क्या है एप 19 अप्रैल 2024 को अपडेट किया गया था। इसके 1 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड है, और 2.3 की रेटिंग मिली हुई है।

Fin Score Credit Score Manager App को लेकर बीते दिनों कई तरीके की शिकायतें दर्ज की गई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि लोन लेने के बाद चुकाने के बाद भी उन्हें परेशान किया जाता था रिपोर्ट्स के अनुसार इस पर जांच की जा रही है। सरकार की साइबर दोस्त ने ट्विटर पर पोस्ट साझा करते हुए इस बात का अलर्ट जारी कर दिया है।

लेकिन फिर भी कुछ लोगों की लापरवाही की वजह से ऐसे एप्स अपनी मनमानी करने से बाज़ नहीं आते हैं। इसीलिए अलर्ट जारी कर आपको सचेत किया गया है कि Fin Score Credit Score Manager app से कोई भी तरीके का लोन या क्रेडिट स्कोर ना चेक करें।

Related Articles

Back to top button