बॉलीवुड के किंग खान के रोमांस का दीवाना हर कोई है. उनके साथ हर कोई रोमांस करना चाहता है. प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान के लव अफेयर्स के बॉलीवुड गलियारों में खूब चर्चे थे. दोनों की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘डॉन 2’ तो अमूमन सभी ने देखी होगी. फिल्म में किंग खान और देसी गर्ल की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी. मगर ‘डॉन 2’ (Don 2) की रिलीजिंग के बाद दोनों की ऑफ स्क्रीन लव स्टोरी ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी थी. उस दौरान शाहरुख (Shah Rukh Khan) और प्रियंका का डेटिंग रूमर बी-टाउन की हॉट गॉसिप बन चुका था. मगर शाहरुख या प्रियंका ने कभी इन खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी. हालांकि अब दोनों के कॉमन फ्रेंड और मशहूर प्रोड्यूसर विवेक वासवानी ने इसपर बयान दिया है.
दोनों के बीच था सिर्फ दोस्ती का रिश्ता
विवेक वासवानी ने शाहरुख खान को फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ से बॉलीवुड में लॉन्च किया था. ऐसे में विवेक किंग खान के हमेशा से करीबी रहे हैं. वहीं उन्होंने शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के डेटिंग रूमर्स को सिरे से नकार दिया है. विवेक का कहना है कि, शाहरुख खान वन वुमन मैन हैं और गौरी खान के अलावा उनका कभी किसी के साथ अफेयर नहीं रहा है.
Ищите в гугле