Vidyut Jammwal की काफी दिनों से इंतज़ार की जाने वाली फिल्म Crakk की रिलीज़ की तारीख काफी करीब आ गयी है। ये फिल्म आपको नजदीकी सिनेमाघरों में 23 फरवरी 2024 को नजदीकी सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस फिल्म में आपको विधुत जममवाल अपने एक्शन अवतार में देखने को मिलेंगे। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे स्पोर्ट्स पर आधारित है , जिसमे या तो सिर्फ जीतोगे या फिर मरोगे। इस फिल्म में आपको विधुत के साथ आपको अर्जुन रामपाल देखने को मिलेंगे , जो की बॉलीवुड में काफी समय के बाद फिल्मो में दिखेंगे।
Crakk Star Cast के नाम
Crakk फिल्म में आपको विधुत जममवाल के साथ अर्जुन रामपाल , नोरा फ़तेहि , एमी जैक्सन, पूजा सावंत के साथ अन्य कलाकार आपको देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को डायरेक्ट आदित्य दत्त और प्रोडूस अब्बास सय्यद और विधुत जममवाल ने किया है। इस फिल्म से विधुत प्रोडूसर के तौर अपना डेब्यू करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का टोटल बजट 50 करोड़ का है।
Crakk Movie की क्या है कहानी
इस फिल्म की शुरुआत विधुत जममवाल से होती है की कैसे एक छोटी सी जगह में रहने वाला लड़का अपनी जिंदगी को काटता है। अपनी इन्ही परेशानियों को देखते हुए विधुत जममवाल इस चीज़ से निकलने की कोशिस करता है। इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा की कैसे स्लैम से निकल कर वो एक अंडरग्राउंड इललीगल स्पोर्ट्स में आकार अपनी तकदीर बनता है। इस फिल्म में कई ख़तरनाक स्टंट देखने को मिलेंगे। आगे की क्या कहानी है ये तो आपको 23 फरवरी 2024 को देखने को मिलेंगी।
Crakk Movie का Title Song हुआ Release
Crakk Movie का Title Song Youtube पर रिलीज़ हो गया है। सांग रिलीज़ के कुछ ही घंटो में इस गाने ने Millions में व्यूज को हासिल कर लिया है, इससे ये अंदाज़ा लगा सकते है की फिल्म में आपको काफी कुछ देखने को मिलेगा।
Crakk Movie हुई Online Leak
मूवी रिलीज़ के साथ ही Online Leak होने का खतरा बढ़ जाता है। कई सारी ऐसी पायरेटेड वेबसाइट है जो की मूवी को ऑनलाइन लीक कर देते है , जो की पूरी तरीके से Illegal है। इससे पूरी फिल्म पर काफी प्रभाव पड़ता है। एक अच्छी स्टोरी लिखना और उसपे फिल्म बनाने के साथ उसमे लगे पैसे की अपनी एक मेहनत है। कई सारी ऐसी वेबसाइट जैसे की Filmyzilla , Pagalworld इत्यादि है जो की फिल्मो को रिलीज़ से पहले ही अपनी वेबसाइट पर Leak कर देते है। हमेशा मूवी को Legal प्लेटफार्म से देखना चाहिए और इन पायरेटेड वेबसाइट से बच कर रहना चाहिए। हम किसी भी प्रकार से इनका समर्थन नहीं करते है।
We report a case of child abuse in a 2 month old infant due to intentional GHB poisoning [url=https://fastpriligy.top/]can you buy priligy in the u.s.[/url] Also check out the video version on my WeitzChiro YouTube page