Box Office Collection : सिनेमाघर में लगी कई फिल्में इन दिनों दर्शकों को लुभाने में असफल नहीं है। कई ऐसी फिल्में सिनेमाघर में लगी हुई है जो अपनी जगह बनाने में अभी भी संघर्ष कर रही है। और कुछ की हालत ऐसी है कि वह अपना बोरिया बिस्तर लपेट के हटने की कगार पर आ गए हैं। उम्मीद के मुताबिक दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही है। वही इन दोनों के अलावा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही हैं। शनिवार को कौन सी फिल्म में कितनी कमाई की आइये जानते हैं।
मुंजा (Munjya)
हाल ही में सिनेमाघर में रिलीज हुई साउथ फिल्म मुंजा अभिनेता अभय वर्मा और शरवरी वाघ की हॉरर कॉमेडी फिल्म 7 जून को रिलीज हुई थी। पहले दिन फिल्म ने चार करोड रुपए का कलेक्शन किया था। जो की एक अच्छी कमाई मानी जाती है। लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल नजर आया। शनिवार को इस फिल्म में 6 करोड़ 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ फिल्म की कुल कमाई 10.82 करोड़ रुपये रही।
बैड बॉयज राइड ऑर डाई (Bad Boys: Ride or Die)
हॉलीवुड की फेमस फ्रेंचाइजी बैड बॉयज की एक और फिल्म सिनेमाघर में आ गई है। इस फिल्म में हमें विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। हालांकि भारत में फिल्म के उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिल सकी। दो दिल में फिल्म में 76 लाख रुपए का बिजनेस किया। वहीं तीसरे दिन 46 लाख रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई अब एक करोड़ 62 लाख रुपए हो गई है।
मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr. & Mrs. Mahi)
राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही थी। हालांकि इसके रिलीज के साथ उम्मीद हो गई थी कि सिनेमाघर में वह रौनक लौट आई। लेकिन अब धीरे-धीरे इसकी भी चमक धूमिल होती जा रही है। अब यह फिल्म भीड़ इकट्ठा करने में कामयाब नहीं हो रही है। पहले इस फिल्म ने 24.45 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। शुक्रवार को फिल्म में 1 करोड़ 30 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं शनिवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा सुधार नजर आया। 90 दिन फिल्म में 2 करोड़ 15 लाख रुपए के साथ 27.91 करोड रुपए का कुल कलेक्शन कर लिया है।
श्रीकांत (Srikanth)
इसी के साथ राजकुमार राव की और फिल्म सिनेमाघर में लगी है जिसका नाम श्रीकांत है। हालांकि फिल्म अब चल चुकी है फिल्म की रफ्तार काफी ज्यादा सुस्त है। चौथे हफ्ते में इस फिल्म में 5 करोड़ 35 लाख रुपए का बिजनेस किया। इसके साथ इस फिल्म की कुल कमाई 46.46 करोड़ रुपये हो गई है।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
An interesting discussion is worth comment. I think that you should write more on this topic, it might not be a taboo subject but generally people are not enough to speak on such topics. To the next. Cheers
Magnificent beat ! I wish to apprentice even as you amend your website, how could i subscribe for a blog web site? The account helped me a acceptable deal. I had been tiny bit familiar of this your broadcast provided shiny transparent idea