मनोरंजन

Sirish Bharadwaj Dies: सिरीश भारद्वाज का निधन, चिरंजीवी के पूर्व दामाद ने महज 39 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा..

Sirish Bharadwaj Dies : मेगास्टार चिंरजीवी और तेलुगू अभिनेता रामचरण की छोटी बहन श्रीजा कोनिडेला के पूर्व पति सिरीश भारद्वाज का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिरीश भारद्वाज की मौत फेफड़ों की छाती के कारण हुआ है। अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद उनकी हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही थी। जिससे उनका आज असामयिक निधन हो गया। सिरीश भारद्वाज ने महज 39 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

रिपोर्ट के अनुसार सिरीश भारद्वाज के निधन की खबर श्री रेड्डी ने सोशल मीडिया पर साझा की। अभिनेत्री ने एक्स सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि ‘आपकी आत्मा को शांति मिले सिरीश।’ सिरीश भारद्वाज ने 2007 में तब सुर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने हैदराबाद के कार्य समाज मंदिर में श्रीजा से शादी की थी। श्रीजा ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर सिरीश भारद्वाज से शादी की थी। इसके लिए उन्होंने अपना घर भी छोड़ दिया था।

सिरीश भारद्वाज का निजी जीवन

शादी के बंधन में बनने से पहले सिरीश भारद्वाज और श्रीजा कोनिडेला 4 साल तक रिश्ते में थे। हालांकि उनकी शादी को काफी जटिलताओं का सामना करना पड़ा था। 2011 में श्रीजा ने सिरीश भारद्वाज और उनके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। 2014 में उनका तलाक हो गया। जिसके बाद श्रीजा ने अपने परिवार के साथ सुलह कर ली। फिर श्रीजा ने साल 2016 में बिजनेसमैन कल्याण देव से शादी की। दंपति की एक बेटी भी है। सिरीश भारद्वाज ने भी दोबारा शादी की और राजनीति में प्रवेश किया था।

Related Articles

Back to top button