साल 2023 शाहरुख खान के लिए बेहद खास रहा 4 साल बाद शाहरुख ने फिल्म पठान के जरिए सिनेमाघर में फिर से दस्तक दी थी. इस फिल्म ने सुपरस्टार को जरा भी निराश नहीं किया था. शाहरुख खान को पठान के जरिए एक बार फिर से दर्शकों को भर भर कर प्यार मिला. इस फिल्म में छप्पर फाड़ कारोबार किया पठान की कहानी के साथ-साथ फिल्म के गानों पर भी लोग झूमकर झूमे टाइटल ट्रैक झूम जो पठान भी काफी पॉपुलर हुआ था।
दरअसल इस गाने को यूट्यूब पर कई दफा देखा गया झुमें जो पठान में शाहरुख खान का पूरा स्वैग देखने को मिला. इसके अलावा उनका दीपिका पादुकोण सॉन्ग जबर्दस्त तालमेल देख दर्शक भी झूमने लगे गाने में किंग खान की एनर्जी बेहद शानदार थी लेकिन क्या आप जानते हैं. इस गाने को हिट बनाने के लिए शाहरुख खान की कड़ी मेहनत लगी है हाल ही में कोरियोग्राफर बॉसको ने झूमें जो पठान के दौरान का एक किस्सा सभी के साथ शेयर किया।
बॉस्को ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को इंटरव्यू दिया है. जहां उन्होंने झूम जो पठान के लिए शाहरुख खान की जबरदस्त डेडीकेशन का जिक्र किया बॉसको की माने तो शाहरुख खान उसे वक्त कई सारी फिजिकल प्रॉब्लम से गुजर रहे थे. कई परेशानियों के बाद भी उन्होंने अपने हाथ नहीं खड़े किए शाहरुख ने वह सारे स्टेप्स किया. जो उन्हें दिए गए थे. शाहरुख ने किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं की। बॉस्को ने बताया कि झूम जो पठान की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान काफी दर्द में थे लेकिन वह डांस करते रहे. शाहरुख की घुटने छिल गए उनकी पीठ और कमर में दर्द हो रहा था. लेकिन उन्होंने बिना किसी शिकायत के शूटिंग की शूटिंग के दौरान वो स्पेन में थे।