मनोरंजन

Anant Ambani और Radhika की प्रीवेडिंग में परफॉर्म करने के लिए रिहाना ने चार्ज किए इतने करोड़?

देश में लोकसभा चुनाव के आलावा इस वक्त अगर कुछ हलचल है तो उसकी वजह सिर्फ अनत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की शादी है. अभी गुजरात के जामनगर में अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट का प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है. बीती शाम 1 मैच को मुंबई के जामनगर में अनंत और राधिका के प्रीवेडिंग का धमाकेदार आगाज हो चुका है. जामनगर में 3 दिनों तक चलने वाले इस सेलिब्रेशन में कल देश विदेश की कई तमाम हस्तियां शामिल हुईं. कार्यक्रम के पहले दिन अगर किसी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं वह पॉप सिंगर रिहाना रहीं. रिहाना ने अपने धमाकेदार परफॉरमेंस से स्टेज पर आग लगा दी.

आपको बता दें कि यह पहली बार है कि रिहाना भारत में परफॉर्म कर रही हैं. सिंगर के कांसर्ट के कई सारे वीडियोस सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. रिहाना ने अपने सबसे फेमस गाने ‘वाइल्ड थिंग्स’, ‘पोर टी अप’ और ‘डायमंड्स’ पर एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दी. रिहाना ने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से सभी मेहमानों को अपने गानों पर थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। आपको बता दें कि रिहाना के कॉन्सर्ट की फीस लगभग 65 से 75 करोड़ के बीच की है जो कि वह देश की सबसे महंगी शादी में परफॉर्म करने का चार्ज कर रही हैं.

Related Articles

3 Comments

  1. I’ll right away grasp your rss as I can not in finding your e-mail subscription link or newsletter service. Do you have any? Please permit me realize so that I may just subscribe. Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button