मनोरंजन

Youtuber की पिटाई कर मुश्किल में पड़े Elvish Yadav, पूछताछ करेगी पुलिस..

फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी का खिताब जीतने वाले एल्विश यादव का जैसे कॉन्ट्रोवर्सी के साथ चोली-दामन का साथ रहा है. एल्विश ने अपने करियर में सोशल मीडिया के जरिए खूब नाम कमाया है. लेकिन इसी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज भी आए दिन सामने आ जाते हैं जिसमें एल्विश यादव किसी ना किसी के साथ बहस कर रहे होते हैं या फिर मारपीट. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे अपनी गैंग के साथ यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न को पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद से वे मामले में अपनी सफाई भी दे चुके हैं. लेकिन लगता है कि एल्विश की सफाई से पुलिस संतुष्ट नहीं है. तभी तो पुलिस ने एक बार फिर से एल्विश को इंक्वायरी के लिए बुलाया है.

यूट्यूबर एल्विश यादव एक जाना-माना चेहरा

अब पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ फिर से सख्ती दिखाई है और गुरुग्राम पुलिस ने उन्हें सेक्शन 41A के तहत नोटिस भेजा है. उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. यूट्यूबर को 12 मार्च को सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में पूछताछ में शामिल होने के किए बुलाया गया है. बिग बॉस जीतने से पहले भी यूट्यूबर एल्विश यादव एक जाना-माना चेहरा थे लेकिन बिग बॉस जीतने के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए. लेकिन बिग बॉस जीतने के बाद से ही एल्विश यादव की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं. पहले वे रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई को लेकर निशाने में आए. इसके बाद अलग-अलग मौकों पर उनके कुछ वीडियो एक साल के अंदर ही वायरल हुए हैं जिसमें वे बदतमीजी करते या मारपीट करते नजर आए हैं. अब उनके खिलाफ ये नया मामला सामने आया है.

Related Articles

Back to top button