Mr & Mrs Mahi’s Release Date : करण जौहर ने अपनी आने वाली फिल्म Mr & Mrs Mahi की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है.मिस्टर एंड मिस्टर माही करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन के अंदर बनी फिल्म है। जिसकी रिलीज डेट है 31st मई 2024 है। फिल्म के अनाउंसमेंट को लेकर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि “कुछ फ़िल्में सिर्फ कहानियों से कहीं अधिक हैं… वे सेल्युलाइड प्रेम से कहीं अधिक हैं… वे दर्शकों से सपनों के बारे में बात करती हैं और कितनी बार हमारे सबसे करीबी लोग हमारे सपनों के रास्ते में आ सकते हैं… मिस्टर और मिसेज माही असाधारण रूप से करीब हैं हमारा दिल.. और हम सोमवार को आपके साथ अपने अभियान डिजाइन साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते… लेकिन अभी हमारे पास रिलीज की तारीख है!!! 31 मई 2024!!! आपके नजदीकी सिनेमाघर में!!!”
इसके साथ थी फिल्म के अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री जानवी कपूर ने इस फिल्म के अनाउंसमेंट को अपने इंस्टाग्राम से कैंडल पर शेयर किया है राजकुमार राव ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है की “31 मई, 2024 को प्यार ने शतक लगाया! #MrAndMrsMahi सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है”
करण जौहर ने इससे पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को डायरेक्ट किया था जिसे एक अच्छी और बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है यह एक लव स्टोरी थी। जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने अपने दमदार अभिनय दिखाया था। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिखाया। यह एक अच्छी हिट साबित हुई।
इस फिल्म के हिट होने के बाद डायरेक्टर करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के अंदर एक नई फिल्म के अनाउंसमेंट की थी। जिस फिल्म का नाम था मिस्टर एंड मिसेज माही था। कुछ दिक्कतों के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट को फाइनल नहीं किया जा सकता था। लेकिन अब जाकर इस फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर करन जौहर ने इस फिल्म की रिलीज डेट पर अनाउंस कर दिया है। यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघर में 31st मे 2024 को देखने को मिलेगी। उसके साथ इस फिल्म की कहानी को थोड़ा हटके बनाया गया है।
पिछले साल जानवी कपूर ने अनाउंस किया था, कि उनकी अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिस्टर माही होगी और इस चीज को लेकर जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था की कैसे इस फिल्म से जानवी कपूर ने अपने आप को जोड़ रखा था। इस फिल्म को लेकर जानवी कपूर ने पिछले साल एक बैट बॉल की फोटो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था कि “2 साल हो गए जब मैंने पहली बार अपना बल्ला उठाया था। और अब हमने अंततः #MrandMrsMahi को पूरा कर लिया है 🏏 मैंने सोचा कि मैं आज उठकर हल्का और राहत महसूस करूंगा क्योंकि हम सभी ने इस फिल्म को जितना सोचा था उससे कहीं अधिक दिया है। लेकिन मुझे कुछ खालीपन सा महसूस होता है. कोरे कैनवास की तरह. मुझे ऐसा लगता है जैसे हम युद्ध कर चुके हैं और वापस आ गए हैं, और मैंने बहुत सारे नायकों को कार्रवाई में देखा है।”
I’m not sure why but this blog is loading very slow for me. Is anyone else having this issue or is it a problem on my end? I’ll check back later on and see if the problem still exists.
Hey very nice website!! Man .. Beautiful .. Amazing .. I will bookmark your site and take the feeds also…I am happy to find numerous useful information here in the post, we need work out more strategies in this regard, thanks for sharing. . . . . .
Good write-up, I’m normal visitor of one’s web site, maintain up the nice operate, and It’s going to be a regular visitor for a long time.