मनोरंजन

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के साथ इवेंट में एक फैन ने की बदतमीजी, वीडियो वायरल

काजल अग्रवाल साउथ फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. वो अजय देवगन के साथ ‘सिंघम’ में नजर आई थीं. हाल ही में वो एक इवेंट में शामिल होने के लिए अपने पापा विनय के साथ हैदराबाद पहुंचीं. जहां पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ एक फैन सेल्फी लेने के लिए उनकी कमर पर हाथ रखता दिखाई दे रहा है.

https://twitter.com/Movies_Ent_/status/1765327052318855317?t=Sew4h4ZQ3oM6VlwOdyz4MA&s=19

इस वीडियो में शख्स की हरकत के बाद काजल काफी परेशान नजर आ रही हैं. जैसे ही शख्स काजल की कमर पर हाथ रखता है. वो उसका हाथ झटक कर उसे पीछे हटने के लिए कहती हैं. हालांकि काजल के उस शख्स को हटाने के बाद वो भीड़ में चला जाता है. इस घटना का ये वीडियो एक्स (पहले के ट्विटर) पर शेयर किया गया है. इसे देखने के बाद शख्स पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है काजल अग्रवाल के लुक की बात करें तो उन्होंने नौवारी स्टाइल में डिजाइनर मैरून साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं

Related Articles

Back to top button