मनोरंजन

Game Changer Movie : इस दिन रिलीज़ होगी राम चरण की फिल्म, निर्माता ने किया ऐलान !

Game Changer Movie Update : साउथ के सुपर स्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर को लेकर एक नया अपडेट निकल आ रही है। गेम चेंजर के निर्माता दिल राजू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये कहाँ की ‘गेम चेंजर’ फिल्म दर्शको को पांच महीने के अंदर सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। राज मौली की फिल्म ‘RRR’ फिल्म की अपर सफलता के बाद, एक्टर राम चरण ने निर्देशक एस शंकर से अगले प्रोजेक्ट पर हाथ मिलाया। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है क्योकि राज मौली के फिल्म के बाद एक्टर की कोई भी फिल्म अभी तक रिलीज़ नहीं हुई है। अब फिल्म की अपडेट को सुनकर फैंस काफी उत्साहित है।

गेम चेंजर फिल्म की कास्ट कौन है ?

राम चरण इस फिल्म में मुख्या भूमिका में दिखाई देंगे। इसके सतह सोर्सेज का कहना है की इस फिल्म में राम चरण के दो रूप यानी दो करैक्टर देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही फिल्म में आपको कियारा अडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर के साथ ही आपको अन्य कलाकार आपको इस फिल्म में देखने को मिलेंगे।

फिल्म का बजट क्या है ?

राज मौली की फिल्म के बाद ये राम चरण की दूसरी फिल्म है, तो जाहिर सी बात है फिल्म का बजट अच्छा खासा होगा। निर्माता का कहना है इस फिल्म का बजट 400 से लेकर 500 करोड़ के बीच है। इस फिल्म को बनाने में निर्माता कोई कसार नहीं छोड़ना चाहते है। सूत्रों की माने तो ये फिल्म एक राजनितिक मुद्दों पर हो सकता है। साथ ही ये फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म है।

निर्माता ने दिया ये अपडेट

निर्माता दिल राजू और निर्देशक एस शंकर ने दर्शको को बताया है इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म का फिल्मांकन मई तक पूरी होने की पूरी कोशिश रहेगी। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित है। पहले खबर आ रही थी इस फिल्म को सितम्बर में रिलीज़ होने की, लेकिन अपडेट के बाद इस फिल्म को जल्दी ही रिलीज़ किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button