बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही शाहिद के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी 2 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। शाहिद की पहली वेब सीरीज फर्जी 10 फरवरी 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। तभी से उनके फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं।
शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर फर्जी फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में केके मेनन, राशि खन्ना और भुवन अरोड़ा भी नजर आए थे. सीरीज़ की कहानी एक निराश कलाकार के इर्द-गिर्द घूमती है जो नकली पैसा कमाने का फैसला करता है।
इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन की पुष्टि हो चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फर्जी 2 की रिलीज डेट के बारे में बात करते हुए शाहिद कपूर ने कहा था कि अच्छी चीजों में समय लगता है और कूड़ा जल्दी बन जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कपूर की फर्जी 2 अगले साल 2025 के अंत तक रिलीज होगी.