मनोरंजन

फरहान अख्तर होमवर्क करके आ सकता है, तुम्हें तो शर्म आनी चाहिए…12th Fail स्टार विक्रांत ने ऐसा क्यों कहा?

विक्रांत मैसी ने फिल्म ’12th फेल’ से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. फिल्म क्रिटिक्स हो या आम जनता सभी ने इस फिल्म की काफी तारीफ की. अब विक्रांत ने एक इंटरव्यू में फरहान अख्तर का जिक्र किया है. उन्होंने फरहान के बारे में कहा कि वो अपना होमवर्क करके आते हैं. आखिर विक्रांत किस होमवर्क की बात कर रहे हैं, जिसे न करने पर उन्होंने शर्म तक आनी की बात भी कह दी.

विक्रांत मैसी ने फरहान अख्तर के बारे में बात करते हुए कहा कि वो हमेशा अपना होमवर्क करके आते हैं. दरअसल, फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ का किस्सा बताते हुए उन्होंने ये बात कही है. विक्रांत ने कहा- ‘दिल धड़कने दो’ के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर थे. इस फिल्म के डायलॉग भी खुद फरहान ने लिखे थे. वहीं, इस फिल्म की डायरेक्टर उनकी बहन जोया अख्तर थीं. इसके बाद भी फरहान जब फिल्म के सेट पर आते थे तो उनके हाथ में कोई स्क्रिप्ट नहीं होती थी. वो फिल्म के सभी डायलॉग पहले से याद करके आते थे.’ विक्रांत के अनुसार फरहान प्रोड्यूसर-राइटर होने के बाद भी अपना होमवर्क करके आते हैं, तो अगर बाकी लोग ऐसा नहीं करके आते तो शर्म आनी चाहिए.

‘दिल धड़कने दो’ के बारे में

‘दिल धड़कने दो’ में फरहान अख्तर के साथ विक्रांत मैसी भी नजर आए थे. पिक्चर की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें फरहान-विक्रांत के अलावा अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, शेफाली शाह, राहुल बोस जैसे सितारे भी दिखे थे. ये फिल्म करीब 83 करोड़ रुपए में बनी थी. वहीं, इस पिक्चर ने दुनियाभर में करीब 150.05 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

विक्रांत मैसी का फिल्मी सफर

विक्रांत मैसी ने भी फिल्मी सफर में काफी स्ट्रगल किया है. इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर में आए उतार-चढ़ाव पर भी खुलकर बात की है. विक्रांत ने एक्टिंग की शुरूआत छोटे पर्दे से की थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि टीवी में काम करने के लिए उस समय विक्रांत को हर महीने करीब 35 लाख रुपए मिलते थे. फिल्मों में आने के लिए एक्टर ने टीवी की दुनिया से ब्रेक लेने का फैसला किया था. टीवी छोड़ने के बाद हालात इस कदर हो गई थी कि ऑडिशन देने जाने के लिए उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर, जो अब उनकी पत्नी हैं, उनसे पैसे उधार लिए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button