यूट्यूबर एल्विश यादव की जिंदगी मनो पहाड़ सा टूट पड़ा है। बिग बॉस फेम एल्विश यादव अभी एक कंट्रोवर्सी से आज़ाद हुए ही थे की सपा की तस्करी के मामले में नॉएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एल्विश यादव को अभी 14 दिन न्यायिक हिरासत में रखा गया है। एल्विश यादव की माँ ने जब से बेटे की गिरफ़्तारी के बारे में सुना है। उनका रो रो के बुरा हल हो गया है।
माँ का हुआ रो रो कर हुआ बुरा हल
बेटे एल्विश यादव की गिरफ़्तारी को लेकर माँ का रो रो कर बुरा हाल हुआ है। दा खबरी द्वारा जारी किये वीडियो में एल्विश यादव की माँ ने रोते रोते अपना दर्द बताया की कैसे वो सदमे में है अपने बेटे की गिरफ़्तारी को लेकर। और साथ में पूरा यूट्यूब समुदाय और एलवीश आर्मी सदमे है इस बात से। बिग बॉस फेम मुनव्वर फारुकी से जब इस चीज़ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की “मुझे इस चीज़ का पता ही नहीं , क्योकि मेरा फ़ोन स्विच ऑफ था”.
Pain of mother 💔
— The Khabri (@TheKhabriTweets) March 18, 2024
I must appreciate this mother-son bond, #ElvishYadav is deeply attached with his mother and so is she. She is going tbrough the toughest time ever. May she get strength to face this pic.twitter.com/ax7NsSf8gI
20 साल की हो सकती है सज़ा
यूट्यूबर एल्विश यादव पर लगे आरोपी अगर साबित होते है तो उन्हें धाराओं के साथ 20 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। आपको बता दे की यूट्यूबर एल्विश यादव पर सापों के जहर की तस्करी करने का आरोप लगा है। रिपोर्ट्स की माने तो एल्विश यादव ने अपना जुर्म पुलिस के सामने कबूल कर लिया है गिरफ़्तारी के बाद एल्विश यादव को सूरजपुर के न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें नोएडा के कारगर में भेज दिया गया है।
एल्विश यादव पर लगे है आरोपी
एल्विश यादव पर सापों के जहर की तस्करी रेव पार्टी में करने का आरोप लगा हुआ है। इसके साथ ही एल्विश का अन्य लोगो के साथ संपर्क में होने की आशंका है। इसी के चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एल्विश यादव तब सबसे ज्यादा मुश्किल में आ गए जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पुलिस को खुल्ला चुनौती दे डाली और कहा की साबित करो मै रेव पार्टी में मौजूद था” इसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी।




