मनोरंजन

Anupam Kher Viral Video:अभिनेता अनुपम खेर का डीप फेक वीडियो आया सामने, फ़र्ज़ी वीडियो में आवाज़ का हुआ है इस्तेमाल

Anupam Kher Viral Video : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर से जुड़ी एक फर्जी वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। दरसल यह एक फर्जी वीडियो सट्टेबाजी पर आधारित है। इस वीडियो का अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए चिंता जताई, इस वीडियो में अनुपम खेर की आवाज का अवैध इस्तेमाल एक सट्टेबाजी एप में किया गया है। अनुपम खेर ने फर्जी सट्टेबाजी के खिलाफ लोगों को चेतावनी दिया। अनुपम खेर ने पहले और भी कई सितारे डीप फेक वीडियो के शिकार हो चुके हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक अपने एक्स अकाउंट पर अनुपम खेर नया वीडियो साझा किया। इसमें उनके AIआवाज सुनाई दे रही है। वह कह रहे हैं “नमस्कार दोस्तों क्या आप आईपीएल में लॉस खाकर थक गए हैं। तो ज्वाइन करें रेहान मलिक का टेलीग्राम चैनल। रेहान मालिक ने इस आईपीएल में सब को चौंका दिया क्योंकि अपने सभी पैंटरो को बैक टू बैक 8 मैच में प्रॉफिट दिलवाएं। अगर आपको भी इस आईपीएल में प्रॉफिट कामना है तो इस टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें। “

इस वीडियो के वायरल होने के बाद अनुपम खेर ने आगाह करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘सावधान: ये वीडियो मुझे मेरे एक दोस्त ने भेजी है! किसी रेहान मालिक ने मेरा फर्जी वीडियो बनाया है और इसे ‘रेहान मलिक- ईमानदार टिपर’ के नाम से अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किया है। यह एक सट्टेबाजी साइट है। कृपया इससे भ्रमित न हों, धन्यवाद’। अभिनेता अनुपम खेर ने अपने डीप फेक के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी इसके साथ उन्होंने पोस्ट में मुंबई पुलिस और साइबर पुलिस को भी टैग किया।

अभिनेता के इस पोस्ट पर यूजर का गुस्सा फूट रहा है। लोग जल्द से जल्द रेहान मलिक के गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। साथी AI के खतरों के प्रति चिंता भी जाता रहे हैं। मालूम हो कि इससे पहले अनुज सोनी भी इस तरह के डीप फेक वीडियो का शिकार हो चुके है। अनुपम खेर के वर्क फ्रॉम की बात करें इन दिनों में अपनी फिल्म “तन्वी द ग्रेट” की तैयारी में व्यस्त है। इस फिल्म के जरिए बतौर निर्देशक वापसी करने जा रहे हैं। अनुपम खेर ‘छोटा भीम और कर्स ऑफ़ दम्यान’ में भी नजर आने वाले हैं। जो 24 मई को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button