मनोरंजन

Devara Movie: बदल सकती है जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा की तारीख, इस अभिनेता की वजह से बदली तारीख

Devara Movie Release Date: साउथ अभिनेता जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘Devara’ की शूटिंग में व्यस्त है। आपको बता दे फिल्म का पहला गाना ‘फियर’ रिलीज कर दिया गया है। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसे देखने के लिए दशकों में एक अलग से बेसब्री भी देखने को मिल रही है। वैसे तो ‘Devara‘ की रिलीज के तारीख का ऐलान हो चुका है। लेकिन इस फिल्म को लेकर दो बार तारीखे में बदलाव भी किया गया था। पहले यह फिल्म 5 अप्रैल के दिन में रिलीज होना था। लेकिन सैफ अली खान की चोटिल हो जाने के बाद इस फिल्म की नई रिलीज डेट सामने निकल कर आई है। जो की 10 अक्टूबर रखी गई थी। लेकिन अब अटकले लगाई जा रही है कि इस फिल्म की रिलीज डेट आगे जा सकती है।

वीडियो रिपोर्ट के अनुसार इंडस्ट्री में इस बार की चर्चा चल रही है कि यह रिलीज डेट में बदलाव किया जा सकता है। क्योंकि यह पूरी तरीके से पवन कल्याण की फिल्म ‘ओजी’ से जुड़ी बताई जा रही है। दरअसल ‘ओजी’ की भी रिलीज डेट 27 सितंबर रखी गई है। पवन के फिल्म के लिए 27 सितंबर की तारीख तय की गई थी। खबर है क्या इसे अगले साल रिलीज किया जाएगा। ऐसे में 27 सितंबर पर देवरा के निर्माता की नजर है और अब उनकी ओर से अधिकारी का ऐलान का इंतजार किया जा रहा है।

आपको बता दे कि देवरा फिल्म में हमें जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान, जान्हवी कपूर, श्रीकांत और भी अन्य कलाकार देखने को मिलेंगे। इस फिल्म का पहला गाना ‘फियर’ रिलीज कर दिया गया था। फिर रिलीज के साथ ही दर्शकों में एक अलग उत्साह देखने को मिला था। लेकिन इस गाने को लेकर कई दर्शको के ऐसे रिएक्शन दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि गाने को फिर से बनाया जाए। देखने वाली बात यह है कि फिल्म को 27 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button