Govinda : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा को लेकर फैंस काफी उत्साहित है। खबरों के मुताबिक गोविंदा के फैंस उन्हें जल्दी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। रिपोर्ट से मुताबिक गोविंद पिछले 5 सालों से बड़े परदे से गायब है। गोविंदा की पिछली फिल्म ‘रंगीला राजा’ जो की 2019 में रिलीज हुई थी। उसके बाद से गोविंद किसी भी फिल्में दिखाई नहीं दिए। अभी हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में निर्देश और लेखक अनीश बज्मी से गोविंदा के बारे में बातचीत हुई।
निर्देशक और लेखक अनीश बज्मी ने गोविंदा के कई फिल्मों के स्क्रिप्ट लिखे हैं। इसमें राजा बाबू, आंखें, दीवाना मस्ताना, सोला शबनम शामिल है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जब अनीश बज्मी से गोविंदा के बारे में पूछा गया। तो निर्देशक ने कहा कि गोविंद जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी कर सकते हैं। उसके साथ ही निर्देशन में कहा गोविंदा की कॉमेडी टाइमिंग बहुत ही बेहतरीन। आपको बता दे की गोविंदा की फैन फॉलोइंग एक टाइम पर बहुत ही ज्यादा हाई थी। लोग इनके कॉमिक टाइमिंग उनकी एक्टिंग और खासकर डांस के दीवाने हैं। गोविंद को अपने डांस के लिए काफी जाना जाता है।
निर्देशक अनीश बज्मी ने कहा कि “मैं अकेला नहीं हूं जो गोविंदा के साथ काम करना चाहता हूं इंडस्ट्री में बहुत पैसे लोग हैं। जो गोविंदा के साथ काम करने के इच्छुक हैं अगर मुझे आगे मौका मिलता है गोविंदा के साथ काम करने का तो इससे बेहतर मेरे लिए कुछ नहीं हो सकता “,अनीश ने आगे कहा कि वह दोनों काफी लंबे वक्त एक दूसरे से जुड़े हैं। उन्हें मालूम है गोविंदा के लिए कुछ अच्छी कहानी लिखी गई है। और अगर वह उसमें काम करेंगे तो बहुत अच्छा रहेगा।
आपको बता दे की गोविंद 90s के दशक के काफी मशहूर अभिनेता है। 90s के दौर में गोविंद इकलौते ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने 15 से 20 फिल्में एक साथ साइन की थी। गोविंदा की आने वाले हर फिल्म सुपरहिट होती थी। जो कि उनकी एक्टिंग उनके गाने उनकी डांसिंग सब कुछ एक बेहतरीन फिल्म साबित होती थी। गोविंदा ने हर एक अभिनेत्री के साथ काम किया हुआ है। जिसमें श्रीदेवी से लेकर रवीना टंडन शामिल है। अगर सब कुछ सही रहा तो हमें जल्दी गोविंद बड़े पर्दे पर देखने को मिलेंगे।