Box Office Collection 2024 : इस महीने कई फिल्मे रिलीज़ हुई, कई फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई तो वही कुछ की रफ़्तार समय के साथ धीमी पड़ गयी। अभी हालिया रिलीज़ हुई फिल्मे जैसे की क्रू, गॉडजिला वस कॉन्ग, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, मडगांव एक्सप्रेस और शैतान सिनेमाघरों में लगी है। कुछ फिल्मो को दर्शको ने खूब प्यार दिखया तो वही कुछ को नहीं। ऐसे ही फिल्म के बॉक्स ऑफिस का हल रहा है। आइये जानते है कौनसी फिल्म ने कितनी कमाई की।
हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म गॉडजिला x कॉन्ग ने सिनेमाघरों में दर्शको को लुभाने में कामयाब रही। हलाकि इस फिल्म को लेकर फैंस के काफी मिक्स्ड कमेंट रहे है। इस फिल्म ने रिलीज़ के साथ अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इस फिल्म ने हफ्ते भर में ही 60 करोड़ का अकड़ा पर कर लिया है। हलाकि बीते कुछ दिनों में कमाई के मामले में गिरावट नज़र आयी। लेकिन फिर से फिल्म अपने रफ़्तार पर आ गयी। इस फिल्म ने अब तक भारत में कुल 70 करोड़ इ ज्यादा का कलेक्शन किया है।
क्रू फिल्म का जलवा अभी भी बरकार है। इस फिल्म में तब्बू, करीना और कृति का जादू, दर्शको को चिनेघरो तक लेन में कामयाब रही। साथ ही ये फिल्म दशको खूब हँसा रही है। फिल्म क रिलीज़ के साथ, फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन समय के साथ ये रफ़्तार में आ गयी। फिल्म ने नौवे दिन की कमाई मिला कर कुल 25 करोड़ का बिज़नेस किया है। इसी के साथ क्रू फिल्म की कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 52 करोड़ से ऊपर का है। इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक ने हिट साबित कर दिया है।
बॉलीवुड के फेमस और डेडिकेटेड एक्टर के तौर पर जाने वाले रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने कुछ खास दर्शको को लुभा नहीं पायी। इस फिल्म के उम्मीद से मुताबिक अच्छा परफॉर्म नहीं कर पायी। जबकि इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्ड की एक्टिंग काबिले तारीफ है। हलाकि , रिलीज़ के दो दिन बाद इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सुधर आयी। स्वातंत्र्य वीर सावरकर फिल्म ने कुल एक करोड़ से ऊपर का कारोबार किया है। अभी तक फिल्म की कुल कमाई 20 लाख रुपये से ऊपर है।
कुणाल खेमू के द्वारा लिखी गयी और निर्देशित फिल्म मडगाव एक्सप्रेस, कमाई के मामले में बाकि फिल्मो से काफी पीछे है। इसके साथ ही ये फिल्म दर्शको को लुभाने में कामयाब नहीं हुई। ये फिल्म दोस्तों पर आधारित है। इस फिल्म ने रेलए से लेकर अब तक एक करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। जो हालिया रिलीज़, फिल्मो को लेकर काम है। इसके साथ ही फिल्म ने कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21 करोड़ से ज्यादा का किया है।
अजय देवगन की फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर अलग मुकाम हासिल कर लिया है। इस फिल्म में अजय देवगन और र.माधवन अपनी कलाकृ का जादू दिखने में सफल रहे है। इसके साथ ही फिल्म के प्लाट को लेकर एक नया लुक दिया गया है। इस फिल्म के रिलीज़ लेकर अब तक 142 करोड़ का बिज़नेस कर चूका है। इसके साथ ही फिल्म ने शनिवार को 95 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।