Box Office Collection : जिस तरीके से कार्तिक आर्यन की फिल्में ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर दर्शकों ने उम्मीद लगा रखी थी। उस तरीके से यह फिल्म सिनेमाघर में अपनी पहचान बनाने में नाकामयाब रही है। बड़े बजट में बनकर तैयार हुई यह फिल्म अब तक अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई है। वही हॉरर फिल्म ‘मुंजा’ की बात करें, तो वह ठीक-ठाक कमाई कर रही है। इन दोनों फिल्मों के अलावा ‘मिस्टर और मिसेज माही’ सिनेमाघर में प्रदर्शित हो रही है। हालांकि फिल्म की कमाई की रफ्तार अब धीमी हो चुकी है। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो शुरुआत में इस फिल्म की कलेक्शन काफी ज्यादा अच्छा था। लेकिन समय के साथ मिस्टर और मिसेज माही फिल्म का कलेक्शन धीमी रफ्तार से कम होता चला गया। आइये जानते हैं कि कौन सी फिल्म बुधवार को कितनी कमाई की।
Chandu Champion
कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है। यह फिल्म काफी बड़े बजट पर बनाई गई थी लेकिन यह फिल्म सिनेमा घर में रिलीज होने के साथ ही उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। हालांकि कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में काफी अच्छा अभिनय किया और उनकी काफी तारीफ हो रही है। इस फिल्म में अभिनय को लेकर काफी तारीफ हो रही है लेकिन कमाई के मामले में यह फिल्म धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। पहले सप्ताह की बात करें, तो यह फिल्म 21.5 करोड़ का कलेक्शन कर पाई थी। पांचवें दिन की कमाई की बात करें तो इस फिल्म में 3 करोड़ 25 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। ताजा आंकड़ों के मुताबिक छठे दिन फिल्म में 2 करोड़ 98 लाख रुपए बटोरे है। उसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 32.73 करोड रुपए हो गया है।
Munjya
आपको बता दे की सिनेमा एक और फिल्म लगी हुई है यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का नाम मुंजा है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार अब धीमी होती जा रही है। पहले हफ्ते में 35.3 करोड रुपए कलेक्शन करने वाली फिल्म ‘मुंजा’ दूसरे हफ्ते में भी दमदार कमाई कर रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 13वे दिन फिल्म ने 3 करोड रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ फिल्म की कुल कमाई 65.45 करोड़ रुपये हो गई है।
Mr. & Mrs. Mahi
मिस्टर और मिसेज माही में का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल है। टिकट खिड़की पर यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकती है। राजकुमार राव और जान्हवी कपूर अभिनीति इस फिल्म में अपने 20वे दिन पर 22 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। उसके साथ ही फिल्म के कुल कमाई 35.56 करोड़ रुपये हो गई है।
This really answered my downside, thank you!
Great wordpress blog here.. It’s hard to find quality writing like yours these days. I really appreciate people like you! take care
Excellent read, I just passed this onto a friend who was doing some research on that. And he just bought me lunch as I found it for him smile Thus let me rephrase that: Thanks for lunch! “The guy with the biggest stomach will be the first to take off his shirt at a baseball game.” by Glenn Dickey.
Поиск в гугле
Hiya, I am really glad I’ve found this information. Nowadays bloggers publish only about gossips and net and this is actually irritating. A good web site with exciting content, that’s what I need. Thank you for keeping this website, I will be visiting it. Do you do newsletters? Cant find it.