Friday Box Office Collection : रिलीज के पहले दिन ही अमेरिकन फिल्म “किंगडम प्लेनेट ऑफ़ द एप्स” ने शुक्रवार को भारत के सिनेमाघर में रिलीज किया गया और रिलीज के साथ ही यह फिल्म लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई। वही इस हफ्ते रिलीज हुई तीन फिल्में जिन में से एक “श्रीकांत” और दूसरी साउथ की फिल्म “स्टार” थी। आपको बता दे की श्रीकांत फिल्म को साउथ फिल्म स्टार ने पीछे छोड़ दिया। कमाई के मामले में अभी तो फिलहाल हॉलीवुड की फिल्म “किंगडम प्लेनेट ऑफ द ऍप्स” सबसे आगे है। सूत्रों के अनुसार इस फिल्म का कोई खास प्रचार नहीं किया गया था। ना ही कुछ ज्यादा लोगों को बताया गया था, इस फिल्म के बारे में। लेकिन इस फिल्म के रिलीज के साथ ही यह अच्छी खासी कमाई कर रही है। आइये डालते हैं एक नजर इन तीनों फिल्मों की कमाई ऊपर।
शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर तीन चर्चित फिल्में रिलीज हुई एक ‘श्रीकांत’ तो दूसरा है ‘किंगडम प्लेनेट ऑफ ऐप्स’ और साउथ की फिल्म ‘स्टार’ तमिल में बनी फिल्म केविन और अदिति पवन कर अभिनेत्री फिल्म स्टार निर्देशक हेलन की इस फिल्म की कुल लागत 12 करोड रुपए बताई गयी है। और इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही अपनी लागत का 20 फ़ीसदी से अधिक कमाई कर, फिल्म की कामयाबी का संकेत दे दिया।
इसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया जिसका कुल कलेक्शन 2.7 करोड रुपए रहा है। वहीं करीब 40 करोड रुपए के बजट में बनी तमाम फिल्म समीक्षाओं से भर भर के तीन या चार स्टार पाने वाली टी-सीरीज की फिल्म श्रीकांत रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर आधे मुंह गिर गई। फिल्म में पहले दिन का कलेक्शन 1.30 करोड़ ही रहा बाद में सम्मानजनक संख्या तक लाने में इसे सुधारा गया। आधी रात के करीब कमाई की बात करें तो वह तकरीबन 2.25 करोड़ हो रहा है। इस फिल्म के फ्लॉप होने हो जाने से राजकुमार राव की लगातार 10 फिल्में फ्लॉप हो गई।
हम बात करें फिल्म ‘किंगडम प्लेनेट ऑफ द एप्स’ की तो यह करीबन 16 करोड अमेरिकी डॉलर में बनी यानी की 1350 करोड रुपए की बजट में बनी। इस फिल्म में पहले सप्ताह में ही एक तिहाई कमाई कर लेने के आसार दिखने लग गए थे। फिल्म ने भारत में डिज़्नी इंडिया से रिलीज किया है, और इसमें रिलीज के पहले दिन ही करीब 3.15 करोड़ का कारोबार कर लिया है। आपको बता दे किस फिल्म को लेकर ज्यादा प्रचार प्रचार नहीं किया गया है सूत्रों के मुताबिक अभी इस फिल्म में दर्शक बने की और ज्यादा उम्मीदें हैं।
शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्मों में से तीन फिल्में जिसमें से एक “किंगडम द प्लेनेट ऑफ ऐप्स” ने कुल 3.50 करोड़ की पहले दिन कमाई की वहीं दूसरी साउथ फिल्म स्टार ने 2 .70 करोड़ की कमाई की वहीं तीसरी बॉलीवुड फिल्म श्रीकांत ने 2.25 करोड़ की कमाई पहले दिन दर्ज करवाई।