कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल नहीं हो सकीं. उन्होंने अपनी अनुपस्थिति के पीछे बीमारी को वजह बताया है और कहा है कि सेहत में सुधार होते ही वह इस यात्रा का हिस्सा बनेंगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में इस यात्रा को शुरू हुए 34 दिन हो चुके हैं. प्रियंका गांधी पहली बार इस यात्रा में शामिल होने वाली थीं. ऐसे में इस यात्रा से उनकी गैरहाजिरी पर बीजेपी ने संदेह जताते हुए इसके पीछे भाई-बहन के रिश्तों में खटास का आरोप लगाया है.
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर खुद के अस्वस्थ होने और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘मैं बड़े चाव से उत्तर प्रदेश में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के पहुंचने का इंतजार कर रही थी, लेकिन बीमारी की वजह से मुझे आज ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. स्वास्थ्य थोड़ा बेहतर होते ही मैं यात्रा में शामिल होउंगी. तब तक के लिए मैं, चंदौली-बनारस पहुंच रहे सभी यात्रियों, पूरी मेहनत से यात्रा की तैयारी में लगे उत्तर प्रदेश के मेरे सहयोगियों और प्यारे भाई को शुभकामनाएं देती हूं.’
बीजेपी ने जताया संदेश
वहीं पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को डिहाइड्रेशन और मतली के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. हालांकि बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने प्रियंका गांधी के इस स्पष्टीकरण पर जताया है. उन्होंने प्रियंका गांधी के पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए शुक्रवार को कहा, ‘सबको अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखना चाहिए. जब यात्रा 2.0 शुरू हुई तब भी प्रियंका वाडरा वहां से नदारद थीं, और आज जब राहुल की यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंची है, तब भी प्रियंका वहां नहीं रहेंगी. पार्टी पर मिल्कियत के लिए भाई-बहन के बीच ना पटने वाली ये खाई अब सर्वविदित है.’
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में मणिपुर से यह यात्रा पिछले महीने 14 जनवरी को शुरू हुई थी और पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक, इसका समापन 20 या 21 मार्च को मुंबई में होना है. हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि यात्रा का समापन मुंबई में मार्च महीने के पहले पखवाड़े में ही हो सकता है.
It remains unknown exactly how NQO1 and GCLC drive an enhanced mitochondrial metabolic phenotype [url=https://fastpriligy.top/]can you buy priligy in usa[/url] Adjuvant capecitabine, docetaxel, cyclophosphamide, and epirubicin for early breast cancer final analysis of the randomized FinXX trial