मनोरंजन

War 2 Movie : फिल्म को लेकर आयी बड़ी अपडेट, गाने को तैयार करेंगे ये म्यूजिक डायरेक्टर !

War 2 Movie : वॉर फिल्म के रिलीज़ के बाद ऋतिक रोशन के लुक और एक्शन को लेकर, एक अलग ही क्रेज़ ही फैंस को लेकर। इस फिल्म के रिलीज़ के साथ ही, फिल्म सुपर हिट हो गयी। वॉर फिल्म ऋतिक रोसन के एहम फिल्म है। और अब तो इस फिल्म के सीक्वल पर भी काम किया जा रहा है। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के अंडर बन रही फिल्म वॉर 2 का एक टीज़र, हमें टाइगर 3 फिल्म में देखने को मिला था। उसके बाद से इस फिल्म को लेकर कोई भी अपडेट निकल के नहीं आ रही थी।

लेकिन अभी खबर आ रही है इस फिल्म के गाने को लेकर। वाईआरएफ ने इस फिल्म के गाने को बनाने की जिम्मेदारी, म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम को दे रखी है। जो इससे पहले टाइगर 3 में अपने गानो से लोगो के दिलो पर राज किया था। रिपोर्ट्स की मने तो ये फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज़ होने के लिए तैयार हो रही है। इस फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी और निर्माता आदित्य चोपड़ा कर रहे है।

म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती ने इससे पहले कई स्पाई यूनिवर्स फिल्मो में अपने गांव का जादू चलावॉर 2 चुके है, जैसे टाइगर ३ , तू झूठी मै मक्कार इत्यादि जैसी फिल्मो में। वॉर 2 फिल्म एक बड़े बसगेट की फिल्म होगी, जिसमे आपको रितिक रोशन के साथ साउथ सुपर स्टार जूनियर एनटीआर आपको देखने को मिलेंगे। सूत्रों की माने तो इस फिल्म में आपको जूनियर एनटीआर विलन के रूप में दिखाई दे सकते है जिसका देवरा होगा।

Related Articles

7 Comments

  1. I like what you guys are up too. Such smart work and reporting! Carry on the excellent works guys I have incorporated you guys to my blogroll. I think it’ll improve the value of my site 🙂

  2. Hiya, I’m really glad I’ve found this info. Today bloggers publish only about gossips and net and this is really irritating. A good blog with interesting content, that is what I need. Thank you for keeping this site, I will be visiting it. Do you do newsletters? Can not find it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button