Pushpa 2 Movie : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर दर्शकों में एक अलग उत्साह है। लेकिन इन दिनों मौसम की गड़बड़ी होने की वजह से शायद इस फिल्म में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। और अटकले लगाई जा रही है कि यह फिल्म शायद अपनी तय रिलीज से आगे जा सकती है। दरअसल खबरों के मुताबिक फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन और विलेन फहद फासिल के बीच की शूटिंग अब जाकर शुरू हुई है। मुंबई तक पहुंच रही खबर यह भी इशारा कर रही है कि अगर फिल्म की शूटिंग का हाल ऐसा रहा तो शायद फिल्म की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है।
अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदांना और फहद फासिल की पुष्पा 2 जो की ताजा अपडेट हैदराबाद से आ रहा है। उसमें हिंदी सिनेमा के उन सभी निर्माता की बेचैनी बढ़ा दी। जिस वजह से उन्होंने अपनी फिल्मों की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। तेलुगु मीडिया में रोज इस फिल्म को लेकर नई खबरें आती रहती है। इस पर नजर रखने वाले बता रहे फिल्म की शूटिंग शेड्यूल काफी ऊपर नीचे हो रही है।
आपको बता दे फिल्म की अभी तक शूटिंग पूरी नहीं हो सकी है। फिल्म के मुख्य विलेन मलयालम सिनेमा के अभिनेता फहद फासिल इन दिनों कई फिल्में एक साथ कर रहे हैं। फिल्म पुष्पा 2 के लिए मिली उनकी तारीखों का उपयोग किया जा रहा है। इन दिनों फहद फासिल और अल्लू के बीच फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए जा रहे हैं। लेकिन असल दिक्कत आ रही है इन अभिनेताओं के फिल्म के दूसरे कलाकार सुनील, राव रमेश और अनसूया के साथ फिल्माए जाने वाले दृश्यों को लेकर।
पुष्पा 2 की शूटिंग अभी पूरी तरीके से कंप्लीट नहीं हो सकी है। पुष्पा 2 के मुख्य विलेन फहद फासिल और अल्लू अर्जुन के बीच एक क्लाइमैक्स सीन शूट होना है। जिसकी शूटिंग अभी बाकी है। इसकी शूटिंग शेड्यूल के हिसाब से जल्द से जल्द पूरी करने के लिए फिल्म के निर्देशक कुमार ने अल्टीमेटम दे दिया है। फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए इसकी टीम को अब दिन रात काम करना होगा। तभी जाकर यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज हो पाएगी।
दिक्कत इस बात को लेकर कुछ दृश्यों की शूटिंग फिर से हो रही है पहले से शूट हो चुके कुछ सीन में कमी होने के कारण इस पर पेचवर्क का काम चल रहा है। इसके बावजूद फहद फासिल के किरदार का बड़ा हिस्सा अभी सूट होना बाकि है।




