Mirzapur Season 3 का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दे की Mirzapur Season 2 के बाद Mirzapur Season 3 को रिलीज होने में 1 साल से ज्यादा का समय लग चुका है। पिछले काफी दिनों से पहेलियां मेकर्स ने वीडियो के जरिए बताया था। मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। बल्कि मोस्ट अवेटेड सीरीज की पहली झलक भी दिखा दिया है। वहीं अब फैंस Mirzapur Season 3 के Trailer का इंतजार कर रहे हैं कि Mirzapur Season 3 Trailer कब Release होगी।
रिपोर्ट के अनुसार मिर्जापुर के दो सीजन जबरदस्त है। अब इस पापुलर सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज होने को तैयार है। सीरीज की तीसरी इंस्टॉलमेंट की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है। Mirzapur Season 3 आपको 5 जुलाई 2024 को अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) पर देखने को मिलेगी। 10 दिनों के बाद रिलीज होने की संभावना है, और 20 जून के आसपास इसका प्रीमियर होगा। हालांकि मेकर ने अभी तक Mirzapur Season 3 के ट्रेलर रिलीज के ऑफिशियल तारीख की घोषणा नहीं की है।
आपको बता दे कि बीते दिन मार्क्स ने Mirzapur Season 3 की Release Date अनाउंस कर दी थी। सीरीज ओटीटी के दिग्गज प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर आपको देखने को मिलेगी। 5 जुलाई को यह सीरीज आपको अमेजॉन प्राइम पर स्टीम होगी। इस सीरीज के लिए रिलीज डेट अनाउंस करते हुए प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर सीरीज का नया पोस्टर जारी किया, और इस और साथी कैप्शन में लिखा की “कर दिए हैं प्रबंध मिर्जापुर सीजन 3 का, डेट नोट कर लीजिए, मिर्जापुर प्राइम पर 5 जुलाई को.”
Mirzapur Season 3 का टीचर कर रहा धमाल
आपको बता दे की मिर्जापुर 3 का टीचर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें हर किरदार की झलक मिली है। कुलभूषण खरबंदा के वॉइस ओवर के साथ जारी हुआ टीचर में कह दिया गया है कि ‘इस बार बात होगी की बकैती की, बवाल की क्योंकि बात होगी जंगल के खूंखार की। टीचर ने भी फैंस के सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट को बड़ा दिया है।
कौन-कौन देखने को मिलेगा Mirzapur Season 3
Mirzapur Season 3 के Star Cast की बात करें तो हमें इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु, दुग्गल, अली फजल, विजय वर्मा, विवान सिंह, श्वेता त्रिपाठी अपने पुराने किरदारों में एंटरटेन करते नजर आएंगी। हालांकि इस सीजन 3 में हमें मुन्ना भैया नहीं देखने को मिलेंगे। क्योंकि मुन्ना भैया का सफर सिर्फ मिर्जापुर के सीजन 2 तक ही था। लेकिन फैंस को उम्मीद है कि मिर्जापुर सीजन 3 में हमें शायद मुन्ना भैया देखने को मिल सकते हैं।
I do like the way you have presented this particular challenge and it really does offer me a lot of fodder for consideration. Nonetheless, through just what I have witnessed, I simply wish when the actual feed-back pile on that individuals keep on issue and in no way embark upon a tirade involving the news of the day. All the same, thank you for this outstanding piece and whilst I can not necessarily go along with the idea in totality, I value your point of view.
There are some fascinating closing dates on this article but I don’t know if I see all of them center to heart. There may be some validity but I’ll take hold opinion until I look into it further. Good article , thanks and we would like extra! Added to FeedBurner as effectively