मनोरंजन

Ajit Kumar : बिना स्टंट डबल के अजित ने किया स्टंट, प्रशंसको को होने लगी चिंता, इंटरनेट पर वायरल होता वीडियो !

Ajit Kumar : साउथ सुपर स्टार अजित कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया और प्रशंसको के बीच काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में अजित खतरनाक स्टैंट करते हुए दिखाई दे रहे है, वो भी बिना स्टंट डबल के। यह वीडियो विदा मुयार्ची के शूटिंग के वक्त की है। लयका प्रोडक्शन ने इस वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। जिसके बाद से फैंस काफी परेशान नजर आ रहे है और तरह-तरह के प्रक्रिया दे रहे है।

वीडियो में स्टंट करते दिखे अजित कुमार

लयका प्रोडक्शन ने शूटिंग स्टंट के तीन वीडियो जारी किया है। पहले वीडियो में अजित कुमार और एक व्यक्ति को बगल वाली सीट में घ्याल अवस्था में बैठे हुए दिखी देता है। वीडियो में गाड़ी कुछ दूर चलने के बाद एक तरफ रोड के पलट जाती है। जबकि बाकि के दो वीडियो में अलग अलग एंगल से फिल्म को शूट किया गया है। इन दोनों वीडियो में आप साफ देख सकते है की कैसे गाडी पलटी है। फैंस इस वीडियो को देख कर काफी चिंतित हो गए है। लयका प्रोडक्शन टीम का कहना है की ये स्टंट पूरी सेफ्टी को ध्यान में रख कर किया गया है। अजित कुमार को कोई हानि नहीं पहुंची है।

लयका प्रोडक्शन ने वीडियो जारी कर कहा

सूत्रों की माने तो ये फिल्म विदा मुयार्ची की शूटिंग के लिए स्टंट हुआ है। इस स्टंट को फिल्म में दिखया जायेगा। लयका प्रोडक्शन ने इस वीडियो को अपने ट्विटर पर जारी कर कहा “बहादुरी की कोई सीमा नहीं होती! अजित कुमार के निडर समर्पण का गवाह बनें क्योंकि वह #VidaaMuyarchi में बिना किसी स्टंट डबल के एक साहसी स्टंट सीक्वेंस करते हैं।” . इस वीडियो के रिलीज़ होने के बाद ही फैंस अपनी प्रतिक्रिये देने लगते है।

फैंस ने दिया रिएक्शन

फैंस ने इस फिल्म के स्टंट को लेकर कहा की “ये फिल्म तो वैसे भी सुपरहिट है” वही दूसरे फैंस ने कहा “साहसी की सीमा चरम पर है” इसके साथ अलग अलग लोगो ने कहा की “अजित कुमार की कड़ी मेंहनत” . फँस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस फिल्म में आपको अजित कुमार के साथ अर्जुन सरजा, त्रिशा और रेजिना कैसेंड्रा भी नज़र आएंगे।

Related Articles

4 Comments

  1. I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button