Kartik Aryan : भूल भुलैया की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन को मिली बड़े बजट की फिल्म !

Kartik Aryan News : कार्तिक आर्यन इन दिनों बॉलीवुड के सबसे शुमार एक्टर में से एक हो गए है। अभी हालही में रिलीज़ हुई कार्तिक की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद इसके तीसरे सीक्वल पर काम कर रहे है। इस फिल्म को डायरेक्ट अनीस बज्मी कर रहे है। कार्तिक आर्यन ने अपने फ़िल्मी करियर में हर तरीके की फिल्म कर रखी है जैसे की कॉमेडी, हॉरर, थ्रिलर इत्यादि।
रिपोर्ट की माने तो खबर निकल के आ रही है की कार्तिक आर्यन के झोली में एक और एक्शन फिल्म आ गयी है। बताया जा रहा है की ये एक बड़े बसगेट की फिल्म होगी, जिसे प्रोडूस साजिद नाडियाडवाला करेंगे। ये फिल्म में आपको कार्तिक आर्यन एक्शन हीरो में दिखाई देंगे। इस फिल्म में कार्तिक मुख्या भूमिका में दिखाई देंगे।
अगले साल हो सकती है रिलीज़
साजिद नाडियाडवाला ने एक इंटरव्यू में कहा की, एक फिल्म पर काम कर रहे है। जिकी स्टोरी अभी लिखी जा रही। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्या भूमिका में दिखाई देंगे। जब साजिद नाडियाडवाला से पूछा गया की ये फिल्म हमें कब देखने को मिलेगी तो साजिद नाडियाडवाला ने कहा की ये फिल्म सायद अगले साल तक देखने को मिलेगी। ये एक एक्शन फिल्म होगी और काफी बड़े बजट पर बनायीं जाएगी।
‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग में व्यस्त है कार्तिक
अभी फ़िलहाल कार्तिक आर्यन अपने आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म का पोस्टर और टीज़र रिलीज़ हो चूका है। इस फिल्म को दर्शक जल्द ही सिनेमा घरो में देख सकते है। उसके बाद कार्तिक आर्यन ‘पति और पत्नी 2’ की शूटिंग म व्यस्त हो जायेंगे, जिसकी शूटिंग साल के अंत में सुरु हो जाएगी।
Someone necessarily help to make severely articles I might state. That is the very first time I frequented your website page and thus far? I surprised with the research you made to create this particular put up extraordinary. Great task!