Raveena Tandon Viral Video : बॉलीवुड की अभिनेत्री की कोई ना कोई वीडियो आए दिन वायरल होती रहती है। इसी बीच Raveena Tandon की एक वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। दरअसल खबरों के मुताबिक देर रात मुंबई के बांद्रा उपनगर में तीन लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। अभिनेत्री Raveena Tandon को स्थानीय लोगों द्वारा घेर कर उन पर हमला करने का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोगों के रिएक्शंस आने शुरू हो गए हैं।
Allegations of Assault by #RaveenaTandon & her driver on elderly Woman Incident near Rizvi law college, family Claims that @TandonRaveena was under influence of Alcohol, women have got head injuries, Family is at Khar Police station @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice @mieknathshinde pic.twitter.com/eZ0YQxvW3g
— Mohsin shaikh 🇮🇳 (@mohsinofficail) June 1, 2024
रिपोर्ट के मुताबिक रवीना के ड्राइवर लापरवाही के कारण रिजवी कॉलेज के पास कांटा रोड पर तीन व्यक्तियों पर टक्कर मारने का आरोप है। जब इस बारे में पूछा गया तो अभिनेत्री नशे की हालत में कार से बाहर निकलते पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है पीड़ित और स्थानीय लोग रवीना को घेरकर पुलिस को बुला रहे हैं। पीड़ित ने एक को यह कहते हुए सुना जा सकता है “तुमने आज रात जेल में गुजारनी पड़ेगी ,मेरी नाक से खून बह रहा है।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक Raveena Tandon ने लोगों को वीडियो रिकॉर्ड ना करने का अनुरोध किया। स्थानीय लोगों ने उन पर हमला किया, तो वीडियो यह कहते हुए सुना जा सकता है ‘धक्का मत दो, कृपया मुझे मत मारो’ आपको बता दे की एक व्यक्ति जिसका नाम मोहम्मद है। उसने पूरी घटना का विवरण करते हुए मीडिया को बताया कि ‘उसकी मां, भांजी और बहन रिजवी कॉलेज के पास से गुजर रहे थे। जहां रवीना टंडन का घर है। घर से गुजरने के दौरान रवीना टंडन के ड्राइवर ने उसकी मां पर गाड़ी चढ़ा दी। उन्होंने कहा जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो ड्राइवर ने मेरी भतीजी और यहां तक कि मेरी मां पर हमला किया। बाद में रवीना के नशे में हालत में बाहर निकलते और मेरी मां को इतना मारा कि उनके सिर पर गंभीर चोटे आई हैं।’
पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि वह पीड़िता और चार घंटे से पुलिस स्टेशन में इंतजार कर रहे थे। लेकिन कोई भी उनकी रिपोर्ट लिखने को तैयार नहीं है। उन्होंने हमसे कहा कि “इस मामले को बाहर ही सुलझा लें, लेकिन हम उनसे क्यों हिसाब बराबर करें ! मेरी मां पर हमला हुआ है और मैं न्याय की मांग करता हूं।’