
पटना: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर कहा कि बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है और हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे। हम लोगों ने बहुत कुर्बानियां दी है और आगे भी देते रहेंगे। लालू प्रसाद ने राहुल की यात्रा से पहले यह बात कही।
संविधान को मिटने नहीं देंगे-लालू
लालू प्रसाद ने कहा-“हम लोगों ने बहुत सारी कुर्बानियां दी हैं। आगे भी करते रहेंगे। संविधान को मिटने नहीं देंगे। बीजेपी संविधान को खत्म कर देना चाहती है।”
हम हर एक लड़ाई लड़ेंगे-तेजस्वी
वहीं राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “भाजपा के लोग लगातार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं और संविधान, लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। बिहार की धरती लोकतंत्र की जननी है और लोकतंत्र को भाजपा बिहार से खत्म करेगी तो हम बैठने वाले नहीं है। हम हर एक लड़ाई लड़ेंगे। मतदाताओं के मताधिकार को हम मिटने नहीं देंगे। हर बिहारी अपना वोट डालेगा ये सुनिश्चित करने के लिए यात्रा पर जा रहे हैं। राहुल गांधी आ रहे हैं और लालू प्रसाद यादव हरी झंडी देकर यात्रा को रवाना करेंगे।”
बता दें कि राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा सासाराम से आज शुरू होनेवाली है। ‘वोट अधिकार यात्रा’ बिहार के 25 जिलों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा के दौरान करीब 50 विधानसभा क्षेत्रों को राहुल कवर करेंगे। 16 दिनों की इस यात्रा का समापन एक सितंबर को पटना में एक रैली के साथ होगा।