
भारतीय टीम अभी जहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 में खेल रही है तो वहीं इसके खत्म होने के बाद टीम इंडिया अपनी अगली इंटरनेशनल सीरीज घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के रूप में खेलेगी। अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होना बाकी है, जिसको लेकर टेस्ट टीम से बाहर चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने अपनी वापसी को लेकर बड़ा दावा ठोका है, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के खिलाफ खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेली है।
पडिक्कल के बल्ले से देखने को मिली 156 रनों की पारी
ऑस्ट्रेलिया-ए टीम अभी भारत के दौरे पर है, जिसमें वह 2 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही है। इस मैच में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी को 532 रनों के स्कोर पर घोषित किया था। इसके बाद भारतीय-ए टीम की तरफ से देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली। पडिक्कल के बल्ले से 287 गेंदों में 156 देखने को मिले जिसमें उन्होंने 14 चौके के साथ एक छक्का भी लगाया। अब ऐसे में पडिक्कल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर टीम इंडिया की स्क्वाड में अपनी वापसी का दावा जरूर मजबूत किया है। पडिक्कल ने अभी तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच अपने करियर में खेले हैं, जिसमें तीन पारियों में उन्होंने 30 के औसत से 90 रन बनाए हैं।
ध्रुव जुरेल ने खेली 140 रनों की बेहतरीन पारी
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मुकाबले में भारतीय ए टीम की तरफ से देवदत्त पडिक्कल के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के बल्ले से भी 135 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली, जिसमें ऋषभ पंत के पूरी तरह से फिट नहीं होने की स्थिति में वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में जुरेल का प्लेइंग 11 में शामिल होना तय माना जा सकता है। इंग्लैंड के दौरे पर भी जुरेल को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया था, जिसमें उन्हें सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था जो ओवल के मैदान पर हुआ था और उसमें टीम इंडिया ने 6 रनों से जीत हासिल की थी।





As a Newbie, I am constantly exploring online for articles that can aid me. Thank you
y16pus
9uq970
I think other website proprietors should take this site as an example , very clean and good user pleasant layout.