नक्षत्र शाला का नाम शुभांशु शुक्ला के नाम पर करने की मांग, RLD ने सीएम योगी को लिखा पत्र

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा करके वापस लौटे पहले भारतीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के नाम पर इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला व आंचलिक विज्ञान नगरी का नामकरण किये जाने की मांग राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने मुख्यमंत्री से की है। इस बाबत रालोद के प्रदेश महासचिव अंकुर सक्सेना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है।
अपने पत्र में कहा है कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 25 जून से 15 जुलाई तक आईएसएस के लिए एक्सिओम-4 वाणिज्यिक मिशन का हिस्सा थे। शुभांशु शुक्ला की यात्रा न केवल अंतरिक्ष एवं विज्ञान के क्षेत्र में भारत की ऊंची उड़ान का प्रतिनिधित्व हैं, अपितु युवाओं के लिये अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में असीमित सम्भावनाओं का प्रतिबिंब भी हैं।
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने देशवासियों के साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जुड़े होने के कारण यहां के लोग विशेष रूप से गौरवान्वित हैं। वर्तमान समय में युवा ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अपना आदर्श मानते हैं। शुभांशु शुक्ला के कारण इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला और लखनऊ स्थित आंचलिक विज्ञान नगरी का नामकरण उनके नाम पर किये जाने पर प्रदेशवासियों की ओर से अपने आदर्श का एक अभूतपूर्व सम्मान होगा।
पत्र में सक्सेना ने कहा है कि लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला और आंचलिक विज्ञान नगरी का नामकरण शुभांशु शुक्ला के नाम पर करने से बच्चों का विज्ञान और अंतरिक्ष की ओर आकर्षण बढ़ेगा। जो आगे चलकर हमारे भारत को पूरी दुनिया में एक सच्ची और प्रचंड अंतरिक्ष शक्ति बनाएगा और अमेरिका व रूस जैसे विकसित देशों और अंतरिक्ष शक्तियों को भी पीछे छोड़ देगा।