देशबड़ी खबर

पटना में BJP पर बरसे राहुल गांधी, कहा- “हाइड्रोजन बम आने वाला है, मोदीजी अपना चेहरा देश को नहीं दिखा पाएंगे”

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के पटना में बीजेपी पर करारा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी के लोग काले झंडे दिखाते हैं, बीजेपी के लोग अच्छी तरह सुन लीजिए, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, बीजेपी के लोग तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है, वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता चलने जा रही है।”

राहुल ने पीएम मोदी को भी घेरा

राहुल गांधी ने कहा, “हाइड्रोजन बम के बाद मोदीजी अपना चेहरा इस देश को नहीं दिखा पाएंगे।” उन्होंने कहा, “बिहार में एक नया नारा चला है ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।”

राहुल ने पीएम मोदी की चीन यात्रा पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “चीन और अमेरिका में भी लोग बोल रहे हैं, वोट चोर गद्दी छोड़।”

खरगे ने नीतीश कुमार को घेरा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार को घेरा। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार, आप बीजेपी-आरएसएस की झोली में गिरे हैं। आपको बीजेपी वहीं फेंकेगी, जहां कचरे को फेंकते हैं। इलेक्शन तक हमें यही माहौल रखना है, जैसा जोश अभी दिखाया है।”

खरगे ने कहा, “पुलिस की व्यवस्था यहां क्यों नहीं की गई। यहां CM, विपक्ष के नेता हैं। धक्का मुक्की हो रही है। जो मीटिंग फेल करने की कोशिश करना चाहेगा वो नहीं हो सकेगा।”

तेजस्वी यादव ने अधिकारियों को चेतावनी दी

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, “सरकार बनी तो कार्रवाई होगी। अशोक चौधरी के विभाग के मंत्री के घर से करोड़ों मिला लेकिन CM अक्सर अशोक चौधरी के घर जाते हैं। ऐसे मे क्या कार्रवाई होगी। मोदी जी झूठ की फैक्ट्री हैं।”

तेजस्वी ने राहुल के सामने फिर दोहराया, “ओरिजिनल CM चाहिए या डुप्लीकेट CM चाहिए। सरकार नकल तो कर सकती है, विजन नहीं है, सोच नहीं मिल सकती है, सरकार पीछे-पीछे है। आप लोगों को तय करना है कि आपको डुप्लीकेट CM चाहिए या ओरिजिनल CM चाहिए।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button