
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में मतदाताओं ने 65.08 प्रतिशत मतदान दर्ज कर राज्य के चुनावी इतिहास में एक नया कीर्तिमान बनाया है। निर्वाचन आयोग से जारी आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान में करीब 3.75 करोड़ मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था, जिनमे से पहले चरण में 65.08 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में 57.29 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। इस तरह वर्ष 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले और 7.79 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई । वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में 56.28 प्रतिशत मतदान हुआ और उसकी तुलना में इस वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव में 8.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।
आयोग ने बताया कि बिहार ने इस बार सबसे ज्यादा 65.08 प्रतिशत मतदान दर्ज करते हुए राज्य के चुनावी इतिहास में एक नया कीर्तिमान बनाया है।यह आंकड़ा 1951 से अब तक हुए सभी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मुकाबले सबसे ज्यादा है।
आयोग ने बताया कि 1951 से 2024 के बीच हुए लोकसभा चुनावों में अब तक का सर्वाधिक मतदान 64.6 प्रतिशत मतदान वर्ष 1998 में दर्ज हुआ था, जबकि विधानसभा चुनावों में 62.57 प्रतिशत मतदान का कीर्तिमान साल 2000 में बना था। इस बार 65.08 प्रतिशत मतदान के साथ बिहार ने मतदान प्रतिशत के अब तक के सभी कीर्तिमान तोड़ दिये हैं, जो मतदाताओं की बढ़ती जागरूकता और लोकतंत्र के प्रति विश्वास का प्रतीक है।




