
अब तो हर किसी के हाथ में मोबाइल फोन है जिसमें बहुत ही अच्छे क्वालिटी का कैमरा भी होता है। लोगों को जब भी कुछ अलग, नया या फिर अनोखा दिखता है तो वो तुरंत ही उसका वीडियो बना लेते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। अब अगर वो वीडियो वाकई में अलग होता है तो वो बहुत सारे लोगों का ध्यान खींच लेता है और वायरल भी हो जाता है। आप अगर सोशल मीडिया यूजर हैं तो फिर आपने भी अब तक न जानें कितने सारे वायरल वीडियो देखे होंगे। अब उस लिस्ट में एक नया वीडियो शामिल करने का समय आ गया है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक सजी हुई बारात नजर आ रही है। बारात में कई सारे बाराती डांस करते हुए तो कई खुशी से पैदल चलते हुए नजर आते हैं और सबसे पीछे दुल्हन नजर आती है। जी हां, इस बारात में दूल्हा नहीं बल्कि दुल्हन दिखाई देती है। वीडियो को बनाते हुए बंदा बोलता है, ‘आपने ऐसा वीडियो पहले कभी नहीं देखा होगा और ये पक्का वायरल होगा क्योंकि बारात लड़की वाले लेकर आ रहे हैं। प्रयागराज में गजब अजूबा हुआ है।’ इसके बाद वो दुल्हन को दिखाता है। वीडियो वायरल भी हो गया।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर satya___jaiswal नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो में सबसे ऊपर लिखा है, ‘आपने बारात तो बहुत देखी होंगी पर ऐसी बारात कभी नहीं देखी होगी’ और लोकेशन प्रयागराज लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 24 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है।




