बड़ी खबरमनोरंजन

जुबिन गर्ग की मौत के 12 दिन बाद हुई बड़ी कार्रवाई, एयरपोर्ट से हुई मैनेजर की गिरफ्तारी

सिंगापुर में प्रतिष्ठित नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) के दौरान असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की रहस्यमय मौत के मामले ने अब एक गंभीर मोड़ ले लिया है। इस सिलसिले में फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत और जुबीन गर्ग के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक श्यामकानु महंत को जैसे ही वे सिंगापुर से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, वहीं पर गिरफ्तार कर लिया गया।

हुई एक और गिरफ्तारी

दूसरी ओर सिद्धार्थ शर्मा को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक अपार्टमेंट से पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को बुधवार सुबह असम की राजधानी गुवाहाटी लाया गया। इस मामले में कार्रवाई तब तेज हुई जब असम सरकार ने 19 सितंबर को एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया, जिसकी अगुवाई विशेष पुलिस महानिदेशक (DGP) एमपी गुप्ता कर रहे हैं। दस सदस्यीय इस टीम को मामले की हर पहलू से जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है।

क्यों हुई गिरफ्तारी

गौरतलब है कि जुबिन गर्ग की मौत सिंगापुर में समुद्र में डूबने से हुई बताई जा रही है, लेकिन इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। सिंगापुर में मौजूद असम एसोसिएशन के सदस्य, आयोजन समिति और फेस्टिवल में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। SIT ने महंत, शर्मा और सिंगापुर गए अन्य प्रतिभागियों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। हालांकि दोनों मुख्य आरोपितों की ओर से सहयोग न मिलने पर पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।

जांच में जुटी है पुलिस

इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने भी सार्वजनिक रूप से कहा था कि महंत और शर्मा के खिलाफ इंटरपोल की मदद से ‘लुकआउट नोटिस’ जारी किया गया है और उन्हें 6 अक्टूबर तक CID के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। अब जब दोनों को गिरफ्तार कर गुवाहाटी लाया गया है तो पुलिस उनसे पूछताछ कर इस रहस्यमय मौत की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है। जुबिन गर्ग के प्रशंसक और असम लोग इस मामले में सच्चाई सामने आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button