जेल से बाहर आने के बाद आजम खान का पहला रिएक्शन, BSP में जाने के सवाल का भी दिया जवाब

शाहजहांपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान आज कई सालों के बाद जेल से बाहर निकले हैं। सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद, सपा नेता आजम खान का पहला बयान सामने आया है। मीडिया से बात करते हुए आजम खान ने कहा, “सबका बहुत शुक्रिया। बहुत सी दुआएं उनके लिए (जिन्होंने समर्थन दिया)।”
बसपा में जाने पर आजम का बयान
इसके अलावा उनके बसपा में शामिल होने की अटकलें भी तेजी से चल रही हैं। इस पर भी आजम खान ने जवाब दिया। आजम खान से बसपा में जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “यह केवल वही लोग बता सकते हैं जो अटकलें लगा रहे हैं… मैं जेल में किसी से नहीं मिला। मुझे फोन करने की इजाजत नहीं थी… इसलिए, मैं 5 साल तक पूरी तरह से बाहर के संपर्क में नहीं रहा।”
मैंने किसी के साथ नहीं की नाइंसाफी
बदले की राजनीति को लेकर सवाल पूछे जाने पर आजम खान ने कहा, “बदला तो वहां होता है, जहां मैंने अगर किसी के साथ बुरा किया हो। मैंने तो दुश्मन के साथ ही अच्छा किया। पूरी सरकार में कोई ये कह ही नहीं सकता कि मेरी कलम से किसी के साथ नाइंसाफी हुई हो।”
कब होगी सियासत में वापसी
वहीं अखिलेश यादव के द्वारा सभी मुकदमें वापस लिए जाने की बात पर आजम खान ने कहा, “अगर उन्होंने कहा है कि मैं इसपर क्या कह सकता हूं।” इसके अलावा सियासत में वापसी पर आजम खान ने कहा कि अभी तो अपना इलाज करेंगे, सेहत ठीक करेंगे।
तंजीम के बयान ने अटकलों को दिया बल
बता दें कि कुछ हफ्ते पहले खबर आई थी कि आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने दिल्ली में बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की है। सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो गई। वहीं, जून में जेल में आजम खान से मिलने पहुंची तंजीम से पूछा गया कि क्या सपा आजम खान का समर्थन कर रही है, तो उन्होंने कहा कि ‘मुझे अब किसी पर भरोसा नहीं है। अब सिर्फ अल्लाह ही मदद कर सकता है।’