
मुंबई: महाराष्ट्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। बालासाहेब ठाकरे की पत्नी मीना ठाकरे की प्रतिमा पर अज्ञात व्यक्ति ने रंग फेंका है। शिवाजी पार्क के मुख्य द्वार पर मीना ताई ठाकरे की प्रतिमा है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद शिवसैनिक प्रतिमा के पास जमा होने लगे हैं। प्रतिमा के पास पुलिस बंदोबस्त भी बढ़ाया गया है। हालांकि रंग को आनन-फानन में साफ किया गया है लेकिन जमीन पर रंग के कुछ निशान देखे जा सकते हैं।
उद्धव ठाकरे को मामले की जानकारी दी गई
उद्धव ठाकरे को इस घटना की जानकारी दी गई है। शिवसेना(UBT) के नेता शिवाजी पार्क पहुंच रहे हैं। ये मामला तूल पकड़ सकता है क्योंकि बालासाहेब ठाकरे को महाराष्ट्र में लोग काफी सम्मान देते हैं। ऐसे में उनकी पत्नी की प्रतिमा के ऊपर रंग फेंकने की घटना काफी गंभीर मामला है। इस मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो सकती है।
शिवसेना (UBT) के स्थानीय विधायक महेश सावंत का बयान सामने आया
शिवसेना (UBT) के स्थानीय विधायक महेश सावंत ने बताया, “मां साहेब की मूर्ति पर लाल रंग का ऑइल पेंट फेंका गया है। जैसे ही मुझे इसकी जानकारी मिली, मैंने तत्काल अपनी टीम को यहां भेजा और थिनर से इस रंग को साफ करने के लिए कहा। आशंका है कि ये रंग फेंकने की घटना सुबह के वक्त हुई है।”
महेश सावंत ने बताया, “लाल रंग ही क्यों फेंका गया, ये हमें पता नहीं है लेकिन हमने भारत-पाक मैच को लेकर विरोध किया था। महिला शिवसैनिकों ने सरकार को सिंदूर भेजा था। क्या इस वजह से ये रंग फेंका गया है, इसकी जांच होनी चाहिए।”
इस दौरान मौके पर शिवसैनिक मौजूद हैं और उनमें इस घटना को लेकर आक्रोश है। वह रंग फेंकने वाले अज्ञात शख्स को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। अभी भी मीना ठाकरे की प्रतिमा के आसपास लाल रंग के निशान दिखाई दे रहे हैं।