
नई दिल्लीः सीपी राधाकृष्णन ने देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शुक्रवार को शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में सुबह करीब 10 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद पर की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के कई मंत्री उपस्थित रहे।
जगदीप धनखड़ भी रहे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल हुए, जो अपने इस्तीफे के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए हैं। इसके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी समारोह में मौजूद थे। कांग्रेस की ओर से केवल वही इस आयोजन में शामिल हुए। विपक्ष के कुछ अन्य नेता भी शपथ ग्रहण में उपस्थित थे, हालांकि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुजरात दौरे के कारण इसमें शामिल नहीं हो सके।
राधाकृष्णन ने त्यागा राज्यपाल पद
उपराष्ट्रपति चुनाव में 9 सितंबर को जीत दर्ज करने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति कार्यालय ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
राधाकृष्णन की जीत का अंतर
21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 9 सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन ने विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से हराया।