North India Rain Update | राजस्थान में रेड अलर्ट, दिल्ली और पंजाब में बाढ़ का खतरा
राजस्थान में मानसून की मूसलाधार बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने शनिवार व रविवार को राज्य के अनेक जिलों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी (रेड अलर्ट) जारी की है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार कम दबाव का एक क्षेत्र (डब्लूएमएल) आज दक्षिण पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है।

उत्तर और पश्चिम भारत के कई राज्यों में व्यापक रूप से भारी बारिश जारी है, और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वी राजस्थान और गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में शनिवार तक भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी, जिससे अचानक बाढ़ और जलभराव की चिंता बढ़ गई है। यह अलर्ट पश्चिमी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों के लिए भी जारी है, जहाँ भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में उत्तर भारत के बड़े हिस्सों में और बारिश की भविष्यवाणी की है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान सहित कई राज्यों में 10 सितंबर तक मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी।
दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 8:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 86 प्रतिशत दर्ज की गई। आईएमडी ने शनिवार और रविवार को दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 70 रहा, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा , 51 से 100 के बीच संतोषजनक , 101 से 200 के बीच मध्यम , 201 से 300 के बीच खराब , 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।
पंजाब: होशियारपुर में बाढ़ से लगभग 250 सड़कें क्षतिग्रस्त
पंजाब के होशियारपुर में मौजूदा बाढ़ के कारण लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की 101 किलोमीटर से अधिक की संपर्क सड़कें, पीडब्ल्यूडी के 54 किमी योजना मार्ग और 117 किलोमीटर मंडी बोर्ड सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कम से कम 141 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को नुकसान पहुंचा हैं, जहां छत, फर्श, प्लास्टर, चारदीवारी और शौचालय क्षतिग्रस्त हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 23 गांवों में घरेलू सामान को नुकसान पहुंचने की खबर है, जिनमें से अधिकांस क्षति गढ़शंकर उपमंडल में हुई है। उपायुक्त आशिका जैन ने शुक्रवार को बताया कि इस बीच, होशियारपुर जिला प्रशासन ने श्री हरगोबिंदपुर (रारा) पुल के पास कटाव को रोकने के लिए व्यास नदी से ‘वैज्ञानिक’ तरीके से गाद निकालने और लगभग 13 किलोमीटर लंबे तटबंधों के निर्माण की मंजूरी मांगी है।
राजस्थान के अनेक जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
राजस्थान में मानसून की मूसलाधार बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने शनिवार व रविवार को राज्य के अनेक जिलों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी (रेड अलर्ट) जारी की है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार कम दबाव का एक क्षेत्र (डब्लूएमएल) आज दक्षिण पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। मौसम केंद्र के अनुसार इसके धीरे-धीरे आगे बढ़ने और आगामी 24 घंटे में तीव्र होकर अवदाब में बदलने की पूरी संभावना हैं।
विभाग के अनुसार इसके असर से 6-7 सितंबर के दौरान उदयपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी (204 मिलीमीटर से अधिक) बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र ने बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर व उदयपुर जिले में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं जालोर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, राजसमंद व सिरोही जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अनुसार इस दौरान अजमेर, बीकानेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है।
मौसम केंद्र के अनुसार वहीं 8-9 सितंबर को जोधपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं भारी, अतिभारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार सुबह तक के चौबीस घंटे में राज्य के भीलवाड़ा व अजमेर जिलों में अतिभारी बारिश व बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, राजसमंद, डूंगरपुर, अलवर, पाली तथा चित्तोड़गढ़ जिलों में भारी बारिश हुई। मौसम केंद्र के अनुसार सर्वाधिक बारिश बनेड़ा (भीलवाड़ा) में 156 मिलीमीटर दर्ज की गई।
लगातार बारिश के कारण अनेक जिलों में निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई और जनजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य में बचाव व राहत कार्य के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 62 टीम, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) की सात टीम और सिविल डिफेंस की कई टीम काम कर रही हैं। रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार अजमेर मंडल के फुलाद-खामलीघाट रेल खंड में भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा और दो ट्रेन रद्द की गई हैं।