अजय राय का बड़ा आरोप- ‘पीएम मोदी ने वोट चोरी से जीता, कौशल राज शर्मा को मिला इनाम’

राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा आरोप लगाया। राय ने कहा कि पार्टी 23 अगस्त से न्याय योद्धा तैयार करेगी, जो फर्जी मुकदमों में फंसे लोगों की मदद करेंगे और वोट चोरी रोकने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
राय ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट चोरी करके चुनाव जीते। उन्होंने बताया कि वाराणसी में सात राउंड के बाद चुनाव संबंधित वेबसाइट पर अपडेट बंद कर दिया गया था। राय के अनुसार, इस मामले में तत्कालीन कमिश्नर कौशल राज शर्मा की भूमिका रही और अब उन्हें इसका इनाम दिल्ली में मिल गया है। इसके अलावा राय ने कहा कि आगरा में वोट चोरी का विरोध करने पर महानगर अध्यक्ष अमित सिंह और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी गई। इन्हें न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी कार्रवाई करेगी।
राय ने किसानों और अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा और पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन की योजना है।
ui3mnq
I am actually thankful to the holder of thnis
website who has shared this impressive post at at
this place. https://Bookofdead34.wordpress.com/
I am actually thankful to the holder of this website whoo has shared this impressive post at
at this place. https://Bookofdead34.wordpress.com/