विदेश

व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और जेंलेस्की के बीच बड़ी बैठक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ‘युद्ध का स्थायी समाधान होगा’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और यूरोप के बड़े नेताओं की मेजबानी की है। यह बैठक वॉशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में हो रही है, जिसका मकसद रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने का रास्ता खोजना है। जेलेंस्की इस बैठक में यूरोपीय नेताओं को साथ लाए हैं ताकि ट्रंप के सामने एकजुटता दिखाई जा सके। व्हाइट हाउस में ट्रंप ने जेलेंस्की को रिसीव किया जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई। दोनों नेताओं ने जंग को खत्म करने को लेकर कई बयान भी जारी किए हैं।

युद्ध को खत्म करने का रास्ता निकल सकता है- ट्रंप

व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि आज शांति का रास्ता निकलेगा। उन्होंने कहा कि अगर सबकुछ ठीक रहा को त्रिपक्षीय बैठक भी होगी। ट्रंप ने कहा है कि हम सब शांति के लिए एक साथ काम कर रहा हैं। इस वार्ता से युद्ध का स्थायी समाधान होगा। सीजफायर से लोगों की हत्या रुकेगी। डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि ये जेलेंस्की के साथ उनकी आखिरी मुलाकात नहीं है। ट्रंप ने कहा है कि इस बैठक के बाद युद्ध को खत्म करने का रास्ता निकल सकता है। ट्रंप ने कहा है कि पुतिन और जेलेंस्की दोनों ही इस युद्ध को खत्म करना चाहते हैं।

यूक्रेन में चुनाव के लिए तैयार- जेलेंस्की

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। जेलेंस्की ने आगे ये भी कहा है कि वह यूक्रेन में चुनाव करवाने के लिए तैयार हैं।

दो साल की शांति की बात नहीं हो रही- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- “हम यूक्रेन के साथ काम करेंगे, हम सबके साथ काम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर शांति है, तो वह लंबे समय तक बनी रहे। यह बहुत दीर्घकालिक है। हम दो साल की शांति की बात नहीं कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सब कुछ ठीक रहे। हमने रूस के साथ काम किया है, हम यूक्रेन के साथ भी काम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह कारगर हो, मुझे लगता है कि अगर हम शांति स्थापित कर सकें, तो यह कारगर होगा। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है।”

युद्ध खत्म होने वाला है- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “युद्ध (रूस-यूक्रेन के बीच) खत्म होने वाला है। यह कब खत्म होगा, मैं आपको नहीं बता सकता, लेकिन युद्ध खत्म होने वाला है और यह सज्जन इसे खत्म करना चाहते हैं और व्लादिमीर पुतिन भी इसे खत्म करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि पूरी दुनिया इससे थक चुकी है। हम इसे खत्म करवाएँगे। मैंने 6 युद्ध खत्म किए हैं और मुझे लगा था कि शायद यह सबसे आसान होगा। यह सबसे आसान नहीं है। यह एक कठिन युद्ध है। आप इनमें से कुछ युद्धों पर नजर डालें, आप अफ्रीका जाकर देखें। रवांडा और कांगो- यह 31 सालों से चल रहा है। हमने कुल 6 युद्ध किए हैं, जिसमें यह तथ्य शामिल नहीं है कि हमने ईरान की भविष्य की परमाणु क्षमता को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस युद्ध को खत्म कर देंगे।”

ये नेता भी पहुंचे हैं व्हाइट हाउस

यूक्रेन में युद्ध खत्म कराने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में होने वाली इस मीटिंग में, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कियर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति, एलेक्ज़ेंडर स्टब भी शामिल होने वाले हैं। इसके अलावा, नाटो के सेक्रेटरी जनरल मार्क रूट और यूरोपीयन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी इस मीटिंग में शामिल होंगी।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button