उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

आतंकी तहव्वुर राणा को भाई से बात करने की क्यों मिल गई अनुमति, जानिए इसके पीछे का कारण

26/11 मुंबई आतंकी हमले से जुड़े मामले में बुधवार को कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। मुंबई आतंकी हमले में शामिल आतंकी तहव्वुर राणा को अपने भाई से बात करने की अनुमति दे दी गई है। दिल्ली स्थित NIA की विशेष कोर्ट में सुनवाई के बाद ये फैसला दिया गया है। आइए जानते हैं कि कोर्ट ने ये फैसला क्यों दिया है।

क्यों मिली फोन पर बात की अनुमति?

पाकिस्तान मूल के आतंकी तहव्वुर राणा को अपने भाई से बात करने की अनुमति मिल गई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने तहव्वुर राणा को इस महीने 3 बार भाई से फोन पर बात करने की अनुमति दी है। जानकारी के मुताबिक, तहव्वुर राणा को निजी वकील की नियुक्ति पर चर्चा करने के लिए अपने भाई से फोन पर बात करने की अनुमति मिली है।

कोर्ट ने लगाईं ये शर्तें

आतंकी तहव्वुर राणा को भाई से फोन पर बात करने देने की मंजूरी देते हुए कोर्ट ने कुछ शर्तें भी लगाईं हैं। बंद कमरे में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि तहव्वुर राणा की फोन कॉल रिकॉर्ड की जाएंगी और जेल अधिकारियों की मौजूदगी में बातचीत अंग्रेजी या हिंदी में होनी चाहिए।

Related Articles

17 Comments

  1. 78win sex gay là sân chơi cá cược hấp dẫn với kho game đa dạng: thể thao, bắn cá, đá gà, xổ số… Giao diện đẹp, trải nghiệm mượt mà, khuyến mãi ngập tràn. 78win tokyo – nơi đổi thưởng an toàn, minh bạch. Tham gia ngay!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button