उत्तर प्रदेश

UP: मांस की बदबू आई तो कांवड़ियों ने फूंकी डीसीएम…भैंस के सींग मिलने के बाद दर्ज हुई FIR

शाहजहांपुर। कलान में बदायूं फर्रुखाबाद मार्ग पर कथित रूप से कांवड़ियों ने डीसीएम में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि कांवडियों का जत्था मंदिर में जलाभिषेक को जा रहा था। मांस की दुर्गंध आने के बाद डीसीएम को आग के हवाले कर दिया गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि अज्ञात लोगों ने आग लगाई, कांवड़ियों का इससे कोई संबंध नहीं।

मामला गुरुवार को उस वक्त पेश आया जब कलान के देवकली मंदिर में कांवड़ियों का जत्था मंदिर में जलाभिषेक को जा रहा था। कांवड़ मार्ग पर एक डीसीएम ट्रक घुस गया। आरोप है कि डीसीएम से मांस की दुर्गंध आई तो कांवड़ियों ने डीसीएम को रोक लिया। डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। अंदर पशु की हड्डियां और सींग भरे हुए थे। लिहाजा आक्रोशित भीड़ ने डीसीएम को आग के हवाले कर दिया।

मामले की जानकारी मिलने के बाद परौर और कलान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हंगामा कर रही भीड़ को समझा बुझाकर शांत किया गया। उधर सीओ जलालाबाद अजय राय ने बताया कि गुरुवार को रिंकू गुप्ता निवासी कलान द्वारा सूचना दी गई कि एक कैंटर गाड़ी फर्रुखाबाद की ओर से तेज गति से जा रही थी। जिस मार्ग पर वाहन चलाने को लेकर अज्ञात लोगों से कहासुनी हुई। जिसके बाद भीड़ ने वाहन को आग के हवाले कर दिया गया।

सीओ के मुताबिक सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वाहन के अंदर भैंस की सींग जैसी वस्तु मिली। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्साधिकारी कलान ने भी भैंस के सींग होने की पुष्टि की जिसके बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना का कांवड़ियों का कोई लेना देना नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button