अन्य खबरें

DuckDuckGo Browser: डकडकगो ब्राउजर का बड़ा अपडेट, फ्री में मिलेंगे सभी चैट टूल, जाने कैसे कर सकते इस्तेमाल !

मार्केट में तो वैसे बहुत सारे ब्राउज़र मौजूद हैं जैसे कि क्रोम, माइक्रोसॉफ्ट, फायरफॉक्स लेकिन क्या आपने कभी DuckDuckGo के बारे में सुना है अगर नहीं तो मैं आपको बता दूं कि यह एक ब्राउज़र है जो कि सिर्फ प्राइवेसी फोकस्ड ब्राउज़र है। इस ब्राउज़र के अंदर यूजर को वही रिजल्ट देखते हैं जो उनके अनुकूल होते हैं। DuckDuckGo Browser में आपको ऐड वगैरा देखने को नहीं मिलेगी। इसके साथ ही इस ब्राउज़र के उपयोग में कोई भी डाटा या आपका कोई भी निजी जानकारी से सेव नहीं की जाती है।

आपको बता दें कि DuckDuckGo ने एक नया अपडेट रिलीज किया है। जिसके बाद इसी ब्राउज़र में ChatGPT 3.5 Turbo, Llama 3, Claude 3 और Mixtral 8X7B का इस्तेमाल कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में। नए अपडेट आने के बाद कंपनी ने अपने ब्लॉग पर इस चीज की जानकारी दी।

DuckDuckGo ने कहा कि ब्राउज़र का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के डाटा सुरक्षित रहेंगे। यूजर के प्राइवेट चैट का इस्तेमाल AI Model की ट्रेनिंग के लिए नहीं होगा। इसके अलावा आईपी एड्रेस भी सुरक्षित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button