Samantha Ruth Prabhu साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री है और वह किसी परिचय की मोहताज नहीं है। फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अभिनेत्री भी अपने फैन से सोशल मीडिया के द्वारा लगातार जुड़ी रहती है। हाल ही में अभिनेत्री ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की उनका नाम पिछले दशक के 100 सबसे ज्यादा पसंद किए जाने में भारतीय कलाकारों की आईएमडीबी सूची में शामिल हुआ न सिर्फ प्रतिष्ठ सूची में शामिल हुई थी बल्कि उन्हें सूची में 13वां स्थान मिला। आपको बता दे की अभिनेत्री के अगली फिल्म को लेकर अटकलों का बाजार काफी गर्म है और फैन इसे जानने के लिए ज्यादा उत्साहित है।
आपको बता दे सामंथा को पसंद करने वाले फैंस की सूची काफी लंबी है। उनके फैंस उनसे जुड़ी हर छोटी बड़ी बात खबरों के माध्यम से जानना पसंद करते हैं। इस वक्त उनके अगली फिल्म को लेकर अफवाहें तेजी से फैल रही है। जिसे लेकर अभिनेत्री के फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है। सामंथा ने कई मौकों पर यह जाता है कि वह शाहरुख खान की बड़ी फैन है एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वह शाहरुख खान के साथ काम करना चाहती है। इस वक्त अटकलें काफी तेज है कि सामंथा की अगली फिल्म शाहरुख खान के साथ हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर बात करें तो सामंथा अपनी अगली फिल्म शाहरुख खान के साथ नजर आ सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक वह मशहूर निर्देशक राजकुमार ईरानी द्वारा निर्देशित फिल्म में काम करने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी एक बार फिर से साथ आने वाले है। इससे पहले दोनों की जोड़ी ने ‘डंकी’ ने एक साथ काम किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। अगर यह बातें सही साबित होती है तो सामंथा पहली बार बॉलीवुड में राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान के साथ काम करते नजर आएंगी। कहां जा रहा है कि फिल्म एक्शन से भरपूर होगी और देशभक्ति पर आधारित यह फिल्म होगी।
बता दे कि दोनों कलाकारों के वर्क फ्रंट की तो सामंथा जल्दी राज एंड डीके की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ में नजर आएंगी। इसमें वरुण धवन के साथ स्क्रीन साझा करती दिखेगी। सीरीज ‘सिटाडेल’ नाम से बनी अंग्रेजी सीरीज का हिंदी रूपांतरण है। शाहरुख खान फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ को लेकर व्यस्त हैं इस फिल्म में वह डॉन के किरदार में नजर आने वाले हैं फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना भी नजर आएंगे।