Ayushmann Khurrana Upcomming Movie: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘दायरा’ से जुडी बड़ी जानकारी आयी सामने, इस अभिनेत्री के साथ आएंगे नज़र..

Ayushmann Khurrana Upcomming Movie: बॉलीवुड में आयुष्मान खुराना काफी ज्यादा जाने माने अभिनेता है। इन्होंने एक के बाद एक फिल्में देकर अपना मुकाम हासिल किया। सारी फिल्में उनके सुपरहिट रही है। आयुष्मान खुराना एक अलग जीवन शैली की फिल्में के लिए जाने जाते हैं। उनकी हर फिल्मों में समाज के लिए कोई ना कोई संदेश रहता है। यह साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘विकी डोनर’ से इन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब एक बार फिर वह अपनी फिल्म के लिए दशकों से रूबरू होने वाले हैं।
अभिनेता आयुष्मान खुराना बहुत सारी प्रतिभाशाली फिल्में की है। उन्होंने उनकी पिछली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने दुनिया भर में 140 करोड रुपए की कमाई की थी। फिल्म में वह पूजा के किरदार में दिखे थे। जिसके लिए उन्होंने दर्शकों की खूब तारीफें मिलीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मशहूर निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म ‘दायरा’ में नजर आने वाले है। इस फिल्म में वह एक जानी मानी अभिनेत्री के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे।
मेघना गुलजार अपनी फिल्मों के लिए तो जानी जाती है, इसके साथ ही वह नई जोड़ियां बनाने के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर फ़िल्में अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।
आपको बता दे 2019 के हैदराबाद फिल्म बताया जा रहा है। जिसे पूरे देश को हिला कर रख दिया था। हालांकि फिल्म अपने अभी शुरुआती स्टेज में है। फिलहाल फिल्म का प्रोडक्शन चल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि इस साल की आखिरी तिमाही में फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है।
Thank you, your article surprised me, there is such an excellent point of view. Thank you for sharing, I learned a lot.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Great article. I will be eexperiencing a few of these issues aas well.. https://glassi-Freespins.Blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html
Great article. I will be experiencing a few of these issues as well.. https://glassi-Freespins.Blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.info/el/register?ref=IQY5TET4