Chhattisgarh Encounter : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार यहां अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ में आठ नक्सलियों मारे गए, मुठभेड़ में एक जवान बलिदान हो गया और दो जवान घायल है। अभी मुठभेड़ जारी है।
अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की करवाई जा रही है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सीमावर्ती बलों के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया। जवानों का संयुक्त ऑपरेशन अबुझमाड़ के कुतुल फरसबेड़ा कोड़तामेटा क्षेत्र में जारी है।
रिपोर्ट के अनुसार नारायण जिले के मांड के पिछले दो दिनों से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। संयुक्त ऑपरेशन में नारायणपुर-कोंडागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन बल शामिल है।
ज्यादा जानकारी निकाल कर नहीं आ रही है अभी तक सिर्फ यह पता चला है कि आठ से नक्सलियों मारे गए हैं तथा एक जवानी का बलिदान हो गया है। और दो जवान घायल है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और इनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को नक्सलियों की जानकारी खुफिया तरीके से पता चली। जिसके बाद इस पर तुरंत एक्शन लिया और नक्सलियों को ढेर कर दिया। आपको बता दे की मुठभेड़ अभी जारी है।