भारत संचार निगम लिमिटेड यानी कि BSNL के पास पावर तो बहुत ज्यादा है लेकिन वह सिर्फ और सिर्फ सरकार की मदद के अभाव के कारण अपने आप को आगे नहीं बढ़ पा रहा है। बीएसएनएल के पास कई सारे ऐसे प्लान है। जो की बाकी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से काफी ज्यादा सस्ते और बेहतरीन है। जहां BSNL 4जी के लिए संघर्ष कर रहा है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है आज हम आपको कैसे प्लान के बारे में बताएंगे जिससे आपका फायदा ही फायदा होगा।
आमतौर पर कंपनियों के पास मासिक प्लान नहीं होते हैं और जो मासिक प्लान अगर कुछ कंपनियों के पास है भी तो वह बहुत ही ज्यादा महंगे होते हैं। लेकिन बीएसएनएल के पास एक ऐसा प्लान है। जिसके तहत आप मात्र ₹100 के रिचार्ज में भी पूरे महीने इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा ले सकते हैं। जी हम बात करें 108 रुपए के मासिक प्लान के, जो सिर्फ बीएसएनल के पास है। जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग 1GB डाटा, लेकिन इस पैक में आपको एसएमएस नहीं प्रोवाइड किया जाता है। और यह सारी सुविधा आपको 28 दिनों के लिए मिलती है।
BSNL के पास 107 रुपए का भी प्लान है। जिसके साथ 35 दिनों की वैधता मिलती है और इसमें कुल 3 जीबी डाटा मिलता है। बीएसएनएल के इस प्लान में 200 मिनट की कॉलिंग मिलती है। निजी कंपनियों के पास इस तरह के प्लान आपको नहीं मिलेंगे। उम्मीद की जा रही इस साल अगस्त में बीएसएनएल 4G सर्विस लॉन्च होगी।
Ищите в гугле
I’m really impressed together with your writing talents as smartly as with the format for your blog. Is this a paid theme or did you modify it yourself? Either way stay up the nice high quality writing, it’s rare to look a nice weblog like this one these days!