मनोरंजन

Box Office Collection: ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ से लौटी सिनेमाघरों की रौनक, नहीं चला मनोज बाजपेयी का एक्शन अवतार

Box Office Collection : राजकुमार राव की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ सिनेमा घरों में दर्शकों के लिए दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म के आने से बॉक्स ऑफिस पर खोई हुई रौनक फिर से लौट आई है। ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के साथ फिल्म ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ भी रिलीज हुई है। इन दोनों फिल्मों के आने से पहले राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ और मनोज बाजपेई की फिल्म ‘भैया जी’ दर्शकों का मनोरंजन कर रही थी। आईए जानते ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और और ‘छोटा भीम और कर्स ऑफ़ दम्यान’ का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा प्रदर्शन।

मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr. & Mrs. Mahi)

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ राजकुमार राव की आने वाली दूसरी फिल्में है। इससे पहले सिनेमाघर में राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ लगी हुई थी। जो कि दर्शकों को अपने तरफ लाने में नाकामयाब रही। लेकिन ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के रिलीज के साथ सिनेमाघर में रौनक लौट आई है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म का निर्देश शरण शर्मा ने किया था। फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म का निर्माण अपूर्व मेहता, यश जौहर और करण जौहर ने किया था। फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म में ओपनिंग डे में ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ सात करोड रुपए की कमाई की है।

छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान (Chhota Bheem and the Curse of Damyaan)

फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के साथी एक और बेहतरीन फिल्म सिनेमाघर में लगी है। जो कि बच्चों पर आधारित है जिसका नाम ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ है। राजीव चिलका के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लोगों को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इसमें अनुपम खेर, मुकेश छाबरा, मकरंद देशपांडे जैसे बड़े कलाकार नजर आए हैं। फिल्म की कमाई की बात करें तो पहले दिन छोटा भीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने कुल 65 लाख रुपए की कमाई की है।

श्रीकांत (Srikanth)

लगातार हो रही है फिल्मों के फ्लॉप हो जाने से राजकुमार राव एक तरीके से निराश हो गए थे। लेकिन उनकी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही ने एक आशा की किरण लाकर राजकुमार राव को एक उम्मीद दे दी है। इसी के साथ राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ अभी भी दर्शकों को मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघर में लगी हुई है। 40 करोड रुपए की बजट में बनी है फिल्म 10 में को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को श्रीकांत बोल की बायोपिक है। राजकुमार राव की श्रीकांत ने 22वें दिन एक करोड़ 35 लाख रुपए की कमाई की थी। इसी के साथ फिल्म की कमाई 41.75 करोड़ हो गई है।

भैया जी (Bhaiyaa Ji)

अभिनेता मनोज बाजपेई की फिल्म ‘भैया जी’ दर्शकों के दिलों में उतरने में असफल साबित हुई है। अपनी 100 वी फिल्में अभिनेता जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए दिखाई दिए हैं। मगर फिल्म की कमाई देखकर लग रहा है कि उनके एक्शन का जादू दर्शकों को नहीं चल पा रहा है। अपूर्व सिंह कार्की के निर्देश में बनी फिल्म 24 मई को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। एक हफ्ते में इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर टिकना मुश्किल हो गया था। फिल्म भैया जी ने आठवें दिन 52 लाख की कमाई की थी। इसके साथ फिल्म की कमाई 8.72 करोड़ रुपये हो गई है।

Related Articles

9 Comments

  1. Este site é realmente fabuloso. Sempre que acesso eu encontro coisas boas Você também pode acessar o nosso site e descobrir mais detalhes! informaçõesexclusivas. Venha descobrir mais agora! 🙂

  2. whoah this blog is fantastic i love reading your articles. Keep up the good work! You know, many people are looking around for this info, you could aid them greatly.

  3. I’d have to examine with you here. Which is not one thing I usually do! I take pleasure in reading a post that may make folks think. Additionally, thanks for permitting me to comment!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button